ETV Bharat / state

कांगड़ा जिले में ट्रैक्टर एक्सीडेंट, ड्राइवर सहित तीन की मौके पर मौत - KANGRA ROAD ACCIDENT

कांगड़ा जिले के ज्वाली में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.

KANGRA ROAD ACCIDENT
कांगड़ा जिले में ट्रैक्टर एक्सीडेंट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 5:06 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कांगड़ा जिले के पुलिस थाना ज्वाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था. इस दौरान हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था. जिस पर ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे. चादर में अचानक ट्रैक्टर खड़ा हो गया, जिस कारण चालक और अन्य दो लोग नीचे आ गए. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को खींच कर नीचे किया और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाई शुरु कर दी है.

कांगड़ा एसपी अशोक रत्न ने कहा, "इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन की जा रही है".

एसपी अशोक रत्न ने कहा, "इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक रोमित सिंह (31 वर्ष), संगम कुमार (22 वर्ष) और सूरज कुमार (27 वर्ष) की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर: कीरतपुर-नेरचौक पर धड़ाधड़ कट रहे चालान, आप भी न करें ये गलतियां

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कांगड़ा जिले के पुलिस थाना ज्वाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था. इस दौरान हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था. जिस पर ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे. चादर में अचानक ट्रैक्टर खड़ा हो गया, जिस कारण चालक और अन्य दो लोग नीचे आ गए. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को खींच कर नीचे किया और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाई शुरु कर दी है.

कांगड़ा एसपी अशोक रत्न ने कहा, "इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन की जा रही है".

एसपी अशोक रत्न ने कहा, "इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक रोमित सिंह (31 वर्ष), संगम कुमार (22 वर्ष) और सूरज कुमार (27 वर्ष) की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर: कीरतपुर-नेरचौक पर धड़ाधड़ कट रहे चालान, आप भी न करें ये गलतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.