ETV Bharat / state

सोलन में खड़ी गाड़ी से चोरों ने चोरी किए थे टायर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - car tyre theft case in Solan - CAR TYRE THEFT CASE IN SOLAN

Theft case in Solan: हिमाचल में चोरी का वारदातें बढ़ती जा रही हैं. सोलन जिला में तीन चोरों ने एक खड़ी गाड़ी के टायर चोरी किए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

car tyre theft case in Solan
कार टायर चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 5:36 PM IST

सोलन: बीते 19 जून को बढलग स्कूल के पास खड़ी गाड़ी से चोरों ने दो टायरों की चोरी की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति ने 11 जून को बढलग स्कूल के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की थी. जब 19 जून को वे सुबह गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी के पीछे वाले दो टायर गायब थे जिनकी कुल कीमत 18 हजार रुपये थी.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों हितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार और ललित मोहन को गिरफ्तार किया है जिन्हें कोर्ट में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए दोनों टायरों को बरामद कर लिया है. जांच के दौरान पता लगा कि पहले भी ये तीनों आरोपी आपराधिक वारदातों में शामिल थे. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि "तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम, चोरी, जुआ अधिनियम व मारपीट सहित 17 मामले प्रदेश व अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं."

आरोपी ललित मोहन के खिलाफ जिला सोलन में 3 मामले दर्ज हैं जिनमें 2 मादक पदार्थ अधिनियम व एक मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज है. वहीं, आरोपी जितेन्द्र कुमार के खिलाफ दो मामले शिमला के बालूगंज पुलिस थाने में व एक मामला पुलिस थाना अर्की में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है. इसी प्रकार आरोपी ललित मोहन के खिलाफ जिला सोलन में 3 मामले जिनमें 2 मादक पदार्थ अधिनियम व 1 मारपीट की धाराओं में पंजीकृत होना पाया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में चोरों ने एक घर का तोड़ा ताला, लाखों रुपये के गहने किए पार

सोलन: बीते 19 जून को बढलग स्कूल के पास खड़ी गाड़ी से चोरों ने दो टायरों की चोरी की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति ने 11 जून को बढलग स्कूल के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की थी. जब 19 जून को वे सुबह गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी के पीछे वाले दो टायर गायब थे जिनकी कुल कीमत 18 हजार रुपये थी.

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों हितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार और ललित मोहन को गिरफ्तार किया है जिन्हें कोर्ट में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए दोनों टायरों को बरामद कर लिया है. जांच के दौरान पता लगा कि पहले भी ये तीनों आरोपी आपराधिक वारदातों में शामिल थे. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि "तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम, चोरी, जुआ अधिनियम व मारपीट सहित 17 मामले प्रदेश व अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं."

आरोपी ललित मोहन के खिलाफ जिला सोलन में 3 मामले दर्ज हैं जिनमें 2 मादक पदार्थ अधिनियम व एक मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज है. वहीं, आरोपी जितेन्द्र कुमार के खिलाफ दो मामले शिमला के बालूगंज पुलिस थाने में व एक मामला पुलिस थाना अर्की में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है. इसी प्रकार आरोपी ललित मोहन के खिलाफ जिला सोलन में 3 मामले जिनमें 2 मादक पदार्थ अधिनियम व 1 मारपीट की धाराओं में पंजीकृत होना पाया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में चोरों ने एक घर का तोड़ा ताला, लाखों रुपये के गहने किए पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.