नई दिल्ली: शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे इंटरस्टेट हाईवे लुटेरे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो सुबह (तड़के) के वक्त हाईवे पर स्नैचिंग, लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो कि हिंदी फिल्मों में फिल्माये गए सीन की तर्ज पर वारदातों को अंजाम देते थे. धूम, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों से प्रेरित होकर लूट की योजना बनाते थे.
आरोपियों के पास से लूट, स्नैचिंग के 26 मोबाइल फोन, दो गोल्ड चेन, तीन चोरी की मोटरसाइकिल और दो चांदी की राखी बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान शाहरुख, बुलंद मस्जिद, (शास्त्री पार्क, दिल्ली), आसिफ, बुलंद मस्जिद (शास्त्री पार्क) और रिजवान उर्फ काले उर्फ मुल्ला (रिसीवर) चौहान बांगर (दिल्ली) के रूप में की गई है. गिरोह के सदस्य अब तक 100 से ज्यादा वारदात कर चुके हैं जिनकी गिरफ्तारी से दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज 31 मामलों को सुलझाने का दावा किया गया है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 9 अगस्त की सुबह के वक्त गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर अपनी स्कूटी से जा रही एक महिला के साथ केटीएम बाइक सवारों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इसके खिलाफ गीता कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और टीम ने गिरोह को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी.
आरोपियों का पता लगाने को खंगाले 650 से ज्यादा सीसीटीवी
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया और संदिग्धों की पहचान की. फुटेज में केटीएम बाइक पर हेलमेट पहने दो सवार देखे गए. एनपीआर कैमरे से केटीएम बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 6एस बीएल 7511 के रूप में पता चला जोकि चोरी की बाइक निकली. इसके खिलाफ 16 मई 2024 को हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. टीम ने क्राइम सपॉट से अपराधियों के भागने के पूरे रूट मैप को तैयार किया और गांधी नगर पुश्ता, शास्त्री पार्क, उस्मानपुर पुश्ता, खजूरी खास चौक, सिग्नेचर ब्रिज, संगम विहार तक लगे तकरीबन 650 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आखिर में जगतपुर गांव पर फोकस किया गया. वजीराबाद के जगतपुर गांव की संकरी गलियों में केटीएम बाइक चलती दिखाई दी गई.
सात दिनों तक सुबह के वक्त बिछाया पूरा जाल, नहीं मिला सुराग
इन सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने लगातार 7 दिनों तक सुबह के वक्त पूरा जाल बिछाया लेकिन बाइक गिरोह के बारे में कोई खास सुराग नहीं मिल पाया. 19 अगस्त को टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिसके बाद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर पूरा जाल बिछाया गया और पुलिस दो आरोपी शाहरुख व आसिफ मोहम्मद अफजल को धर दबोचा. कुख्यात लुटेरे शाहरुख पर दिल्लीभर में रॉबरी और स्नेचिंग के 23 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं.
स्पीड बाइक चलाने में माहिर गिरोह का सरगना शाहरुख
दोनों आरोपियों शाहरुख और आसिफ से लगातार पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि नवंबर 2023 में जेल से छूटने के बाद आरोपी शाहरुख ने अपना नया गैंग/सिंडिकेट बनाया. शाहरुख स्पीड से बाइक चलाने में माहिर था. इसलिए उसे एक ऐसे साथी की तलाश थी जोकि उसकी बाइक की स्पीड के बराबर स्नैचिंग करने में महारथ हासिल किए हुए हो. आरोपी शाहरुख आसिफ नाम के शख्स के कांटेक्ट में आया क्योंकि आसिफ को अपनी प्रेमिका के खर्चों को पूरा करने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी. वह शाहरुख के गिरोह में शामिल हो गया. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और अन्य जगह पर उपलब्ध अलग-अलग वीडियो के जरिए स्नैचिंग करने के तरीके सीखते थे और दोनों ने शास्त्री पार्क के खादर/वन एरिया में स्नेचिंग की प्रैक्टिस भी की थी.
इन जिलों में ताबड़तोड़ वारदातों को दिया अंजाम
अपराधियों के अपराध करने का तरीका अलग था क्योंकि वह पहले एक बाइक चुराते थे और उसी का इस्तेमाल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए करते थे. वह अपना शिकार तड़के करते थे और इसको करने के बाद अगले 10-15 दिनों के लिए कहीं सुदूर इलाके में छुप जाते थे. आरोपियों के टारगेट पर दिल्ली का नॉर्थ, साउथ ईस्ट, ईस्ट, शाहदरा और नॉर्थ ईस्ट जिले के इलाके रहे हैं. उन्होंने एक ही दिन में स्नेचिंग की सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम दिया है.
100 से ज्यादा चैन, मोबाइल फोन स्नेचिंग वारदातों को दिया अंजाम
आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अब तक 100 से ज्यादा चैन, मोबाइल फोन, स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों की ओर से इन छीने गए मोबाइल फोन और सोने की चेन को रिजवान उर्फ मुल्ला (40) (इंद्रपुरी लक्ष्मी गार्डन लोनी) को बेच दिया जाता था. पुलिस ने शाहरुख की निशानदेही पर सह-आरोपी (रिसीवर) रिजवान उर्फ मुल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटी गई प्रॉपर्टी को भी बरामद किया है. रिसीवर रिजवान उर्फ मुल्ला के खिलाफ भी हत्या, आर्म्स एक्ट और चोरी के 6 मामले दर्ज मिले हैं. पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शाहदरा में 60 घंटे की दबिश के बाद पकड़ा गया मर्डर का आरोपी, रंजिश में हुई थी हत्या