ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से दम्पती व नवासे सहित 3 की मौत, एक गंभीर घायल - 3 died in road accident

अलवर के बगड़ तिराया क्षेत्र में एक ट्रक ने तीन लोगों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. एक जने की हालत गंभीर है.

3 died in road accident
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 11:08 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 11:24 PM IST

ट्रक ने तीन लोगों को चपेट में ले लिया

अलवर. जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के रामगढ़ दिल्ली हाइवे पर बहाला स्टेण्ड के पास ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर बगड़ तिराया थानाधिकारी उमाशंकर मय जाब्ते घटना स्थल पर पहुंचे. जिन्होंने मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया. मृतक महू, हरियाणा से मालाखेड़ा थाना के सोनपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.

एमआईए थाना के एएसआई महावीर ने बताया कि आज शाम करीब 6:30 बजे थाने में सूचना मिली थी कि बहल टोल और बगड़ तिराया के बीच में एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे. मौके से चार लोगों को अस्पताल लाया गया. एक बच्चे का इलाज चल रहा है. वहीं एक बच्चा और दो जनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें: चालक को नींद की झपकी आने पर टेंपो गड्ढे में पलटा, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल - Accident On Highway In Dholpur

आस मोहम्मद पुत्र रहमत खान उम्र करीब 67 साल, निवासी जो महू, फिरोजपुर झिरका, उसकी पत्नी का हमिदन उम्र 65 साल और बच्चे अल्पेज पुत्र शाहरून उम्र 12 साल निवासी बनेनी थाना, सिकरी डीग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक बच्चा अरमान पुत्र जुनैद उम्र 6 साल निवासी बनेनी थाना सीकरी का रहने वाला है. इसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद चालक फरार हो गया है. परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ट्रक ने तीन लोगों को चपेट में ले लिया

अलवर. जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के रामगढ़ दिल्ली हाइवे पर बहाला स्टेण्ड के पास ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर बगड़ तिराया थानाधिकारी उमाशंकर मय जाब्ते घटना स्थल पर पहुंचे. जिन्होंने मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया. मृतक महू, हरियाणा से मालाखेड़ा थाना के सोनपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.

एमआईए थाना के एएसआई महावीर ने बताया कि आज शाम करीब 6:30 बजे थाने में सूचना मिली थी कि बहल टोल और बगड़ तिराया के बीच में एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे. मौके से चार लोगों को अस्पताल लाया गया. एक बच्चे का इलाज चल रहा है. वहीं एक बच्चा और दो जनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें: चालक को नींद की झपकी आने पर टेंपो गड्ढे में पलटा, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल - Accident On Highway In Dholpur

आस मोहम्मद पुत्र रहमत खान उम्र करीब 67 साल, निवासी जो महू, फिरोजपुर झिरका, उसकी पत्नी का हमिदन उम्र 65 साल और बच्चे अल्पेज पुत्र शाहरून उम्र 12 साल निवासी बनेनी थाना, सिकरी डीग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक बच्चा अरमान पुत्र जुनैद उम्र 6 साल निवासी बनेनी थाना सीकरी का रहने वाला है. इसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद चालक फरार हो गया है. परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 12, 2024, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.