ETV Bharat / state

पुलिस बनकर लोगों से फोन कर ठगी करने वाले 3 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नंबर से आते थे कॉल - Muzaffarpur cyber crime - MUZAFFARPUR CYBER CRIME

Muzaffarpur Crime News: बिहार से साइबर फ्रॉड का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है. विदेशी करेंसी के साथ तीन अपराधी को पुलिस ने दबोचा है. ये फ्रॉड पुलिस बनकर लोगों को फोन करते थे.29 मार्च को एक महिला को अपराधियों ने कॉल किया और बेटे के दुष्कर्म केस में फंसने की बात कह कर 50 हजार रुपये की डिमांड की. महिला की शिकायत के बाद मामला संज्ञान में आया.

RAW
RAW
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 6:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी के पैसे को विदेशों में भेजा जा रहा है. पुलिस ने तीनों को पश्चिम चंपारण के बेतिया से गिरफ्तार किया है.

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार: इनके पास से नकद 1.33 लाख से अधिक रुपए समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. साथ ही, दो विदेशों के करेंसी भी बरामद की गई है. वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जिलों में छापेमारी चल रही है. साइबर ठगों का अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ का खुलासा सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने किया.

"गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम चंपारण के बेतिया के बैरिया थाना के छोटी मोतीपुर निवासी शाहिद अफरीदी और अजरूद्दीन व बेतिया के मझौलिया थाना के जौकटिया चौबे टोला निवासी एहसान आलम शामिल है. तीनों से पूछताछ की गई है. पूछताछ में अन्य अपराधियों की जानकारी मिली है. उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. घरों पर भी छापेमारी की गई. इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं."- अवधेश सरोज दीक्षित,सिटी एसपी

अंतरराष्ट्रीय नंबर से आया कॉल: सिटी एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी पुलिस के नाम पर लोगों को फोन करके उनके बेटे या परिजन के गिरफ्तार होने की बात और उन्हें सजा देने की बात कहते हैं. इसके अलावा उनके परिजनों को डरा धमकाकर पैसा वसूलने लगते हैं. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को एक महिला ममता कुमारी को अपराधियों ने कॉल किया.

50 हजार की डिमांड: कॉल अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नंबर दोनों से व्हाट्सएप पर किए गए थे.उन्हे बताया गया कि उनका बेटा रेप केस में फंस गया है. उसे बाहर निकालने के लिए 50 हजार की डिमांड की गई, वे घबरा गई. इसके बाद महिला ने 31 मार्च को साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई.

24 घंटे में किया गिरफ्तार: बताया गया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. साइबर थानेदार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. टीम द्वारा टेक्निकल बिंदुओ और विभिन्न बैंक खाते की जांच की गई. जांच के बाद शाहिद और अजरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया. दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के आधार पर एहसान को भी पकड़ा गया. एहसान के पास से नकद 10 हजार रुपए भी बरामद किया गया.

बैंक पासबुक, चेकबुक और एटीएम बरामद: मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग के पास से 1.33 लाख , एक लैपटॉप, विभिन्न बैंक के 7 पासबुक, 10 अलग अलग बैंक के चेकबुक, एनएसडीएल बैंक के एटीएम कार्ड के 5 किट, 32 विभिन्न बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड , 1 एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, 1 पीओएस मशीन और एक बार कोड स्कैनर, पांच सिम कार्ड, 4 मोबाइल, 9 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 पासपोर्ट, 10 रियाल का नोट व एक रिंगित मलेशिया का नोट समेत अन्य सामान बरामद किये गये.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 24 ATM कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया है. साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी के पैसे को विदेशों में भेजा जा रहा है. पुलिस ने तीनों को पश्चिम चंपारण के बेतिया से गिरफ्तार किया है.

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार: इनके पास से नकद 1.33 लाख से अधिक रुपए समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. साथ ही, दो विदेशों के करेंसी भी बरामद की गई है. वहीं, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जिलों में छापेमारी चल रही है. साइबर ठगों का अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ का खुलासा सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने किया.

"गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम चंपारण के बेतिया के बैरिया थाना के छोटी मोतीपुर निवासी शाहिद अफरीदी और अजरूद्दीन व बेतिया के मझौलिया थाना के जौकटिया चौबे टोला निवासी एहसान आलम शामिल है. तीनों से पूछताछ की गई है. पूछताछ में अन्य अपराधियों की जानकारी मिली है. उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. घरों पर भी छापेमारी की गई. इस दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं."- अवधेश सरोज दीक्षित,सिटी एसपी

अंतरराष्ट्रीय नंबर से आया कॉल: सिटी एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी पुलिस के नाम पर लोगों को फोन करके उनके बेटे या परिजन के गिरफ्तार होने की बात और उन्हें सजा देने की बात कहते हैं. इसके अलावा उनके परिजनों को डरा धमकाकर पैसा वसूलने लगते हैं. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को एक महिला ममता कुमारी को अपराधियों ने कॉल किया.

50 हजार की डिमांड: कॉल अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नंबर दोनों से व्हाट्सएप पर किए गए थे.उन्हे बताया गया कि उनका बेटा रेप केस में फंस गया है. उसे बाहर निकालने के लिए 50 हजार की डिमांड की गई, वे घबरा गई. इसके बाद महिला ने 31 मार्च को साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई.

24 घंटे में किया गिरफ्तार: बताया गया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. साइबर थानेदार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. टीम द्वारा टेक्निकल बिंदुओ और विभिन्न बैंक खाते की जांच की गई. जांच के बाद शाहिद और अजरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया. दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के आधार पर एहसान को भी पकड़ा गया. एहसान के पास से नकद 10 हजार रुपए भी बरामद किया गया.

बैंक पासबुक, चेकबुक और एटीएम बरामद: मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग के पास से 1.33 लाख , एक लैपटॉप, विभिन्न बैंक के 7 पासबुक, 10 अलग अलग बैंक के चेकबुक, एनएसडीएल बैंक के एटीएम कार्ड के 5 किट, 32 विभिन्न बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड , 1 एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, 1 पीओएस मशीन और एक बार कोड स्कैनर, पांच सिम कार्ड, 4 मोबाइल, 9 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 1 पासपोर्ट, 10 रियाल का नोट व एक रिंगित मलेशिया का नोट समेत अन्य सामान बरामद किये गये.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 24 ATM कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.