जयपुर. जिले के सांभरलेक में सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवकों की एक साथ अर्थियां उठीं, तो हर किसी की आंखें नम थी. सांभरलेक थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया की कस्बे के नरेना रोड पर सोमवार रात को मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद तीन युवकों के घायल होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और 2 घायलों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया. दोनों युवकों के गंभीर घायल होने पर जयपुर रैफर किया गया.
थानाधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों की बाइक रात को सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे में 26 वर्षीय सांभरलेक निवासी गजानंद की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो युवक हीरालाल और ओम शंकर को गंभीर घायल अवस्था में जयपुर रैफर किया गया था, जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों ही युवक सांभरलेक रैगर मोहल्ले के निवासी थे. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए. तीनों युवकों की एक साथ कस्बे से अर्थियां निकली तो हर किसी की आंखें नम थी.
सड़क हादसे में 3 युवकों की हुई मौत के मामले में करणी विहार कॉलोनी निवासी पंकज ने बताया कि कई दिनों से सड़क की रोड लाइट बंद थी और विद्युत पोल पर रेडियम भी नहीं लगा था. ऐसे में रात को डिवाइडर और बीच में लगे विद्युत पोल नहीं दिखाई दिया और मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराते हुए विद्युत पोल से भिड़ गई. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि तीनों युवक 40 फीट दूर जाकर गिरे. कॉलोनी वासियों की सूचना पर घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई.