नई दिल्ली: दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने गुरुवार को लक्ष्मी नगर और विश्वास नगर क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगों से समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया. मेयर डॉ शैली ने कहा कि लक्ष्मीनगर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सफाई व्यवस्था निश्चित रूप से पहले से बेहतर हुई है लेकिन अतिक्रमण और रेहड़ी पटरी की समस्या से वे परेशान हैं. मेयर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मेयर ने नजफगढ़ जोन के छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मेयर ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी के ना होने से परेशानी हो रही है. निगम की आप सरकार ने तीन एजेंसियां हायर की हैं और जल्दी ही सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मेयर ने कहा कि आने वाले एक दो सालों में रेहड़ी पटरी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. टाउन वेंडिंग कमेटी बनने के बाद रेहड़ी वालों को सर्टिफिकेट ऑफ़ वेंडिंग दिया जाएगा. साथ ही जगह-जगह रेहड़ी पटरी लगाने की समस्या के हल के लिए उनके लिए अधिकृत अड्डे बनाए जाएंगे जहां वे रेहड़ी लगा सकेंगे.
शौचालय की मरम्मत और साफ सफाई के निर्देश
लक्ष्मी नगर के बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय विश्वास नगर विधानसभा पहुंची. स्थानीय पार्षद ज्योति रानी ने मेयर को ध्यान जर्जर हालत में पड़े सार्वजानिक शौचालय की ओर दिलाया. मेयर ने शौचालय की मरम्मत और साफ सफाई के निर्देश दिये. इसके अलावा डीडीए की ज़मीन जो कि गंदगी से पटी पड़ी थी, उसको साफ करने के निर्देश दिये.
स्थानीय पार्षदों ने मेयर को संजय अमर कॉलोनी में डीडीए की ज़मीन पर बने दिल्ली नगर नगर के स्कूल की ओर ध्यान दिलाया जिसे डीडीए ने खाली करने के आर्डर किए हैं. मेयर ने आश्वासन दिया कि इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों से बात करेंगी और उचित संभव समाधान निकालेंगी. इसके बाद मेयर वार्ड संख्या 205, गाज़ीपुर गांव पहुंची और एमसीडी की खाली पड़ी ज़मीन की पैमाइश करके उसकी बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश दिए. साथ ही वहां पड़ा मलबा और कूड़ा उठाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान मेयर के साथ निगम पार्षद श्वेता निगम, ज्योति रानी, रचना सेठी, मनोज कुमार त्यागी सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: एमसीडी की मीटिंग में हंगामा पर मेयर डॉ. शैली ओबरॉय बोलीं- व्यापारियों की दुकानों की डी-सीलिंग से भाजपा परेशान