नई दिल्ली/गाजियाबाद: NCR में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखी गई है. गाजियाबाद के एक घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय के हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. इलाके की सीसीटीवी भी पुलिस ने चेक किए हैं.
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में 4 जून को एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि दूसरे समुदाय के रहने वाले कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ की है. आरोपी उस युवती के पड़ोस के ही रहने वाले हैं. तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया जिन्हें पुलिस ने बुधवार शाम हिरासत में ले लिया.
शालीमार गार्डन के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में जांच के बाद गिरफ्तारी की गई है और आगे की जांच की जा रही है. इसके अलावा इलाके के सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं. आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय के हैं. पीड़िता का बयान भी दर्ज किया जा रहा है.
एसीपी सिद्धार्थ के मुताबिक 04.06.2024 को थाना शालीमार गार्डन पर एक वादिया द्वारा उनके साथ उनके पडोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था. उस संदर्भ में तीन नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है साथ ही बचे हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, कई जगह गिरे ओले - Delhi Weather Update
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में स्वीमिंग पूल में डूबने से बच्ची की मौत, पुलिस बोली यह लापरवाही का मामला... - Swimming Pool In Ghaziabad