ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कुत्तों के खौफ में आम आदमी, तीन महीने में 29 हजार डॉग बाइट के मामले - Dog Attack In Ghaziabad

गाजियाबाद में भी आए दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां हर दिन औसतन 300 लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं.

गाजियाबाद में भी आए दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं
गाजियाबाद में भी आए दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं (Etv Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 8:11 PM IST

गाजियाबाद में तीन महीने में 29 हजार डॉग बाइट के मामले (etv bharat reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आवारा कुत्तों से लेकर पालतू कुत्ते तक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. क्षेत्र में कुत्तों का आतंक ऐसा बढ़ गया है कि आवारा कुत्ते अब झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के हमले से सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग घायल हो रहे हैं, क्योंकि जब आवारा कुत्तों का झुंड बच्चे और बुजुर्ग पर हमला करता है तो वह भागने में असमर्थ होते हैं.

ताजा मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां 75 वर्षीय महिला को आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गईं. ईलाज के दौरान महिला के चेहरे पर तकरीबन 28 टांके लगे. यह पहला मामला नहीं है इस तरह के पहले भी कई मामले देखे जा चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में हर दिन औसतन 300 लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं. यह सरकारी आंकड़े हैं. 21 जनवरी 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक गाजियाबाद में डॉग बाइट के कुल 29 हजार 157 मामले सामने आए हैं.

डॉग बाइट के मामले- 21 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024:

पालतू कुत्ते2423
आवारा कुत्ते7767
कुल डॉग बाइट10,090

डॉग बाइट के मामले- 21 फरवरी 2024 से 20 मार्च 2024:

पालतू कुत्ते2695
आवारा कुत्ते7782
कुल डॉग बाइट10,447

डॉग बाइट के मामले- 21 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024:

पालतू कुत्ते1764
आवारा कुत्ते6826
कुल डॉग बाइट8590

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक विजयनगर, राजनगर एक्सटेंशन कई ऐसे क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईडेंटिफाई किया गया है, जहां पर डॉग बाइट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. सभी क्षेत्रों में संबंधित एजेंसियों के माध्यम से को-ऑर्डिनेट कर कार्यवाही कराई जा रही है. शहरी क्षेत्र के आठ इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

गाजियाबाद में तीन महीने में 29 हजार डॉग बाइट के मामले (etv bharat reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आवारा कुत्तों से लेकर पालतू कुत्ते तक लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. क्षेत्र में कुत्तों का आतंक ऐसा बढ़ गया है कि आवारा कुत्ते अब झुंड बनाकर लोगों पर हमला कर रहे हैं. कुत्तों के हमले से सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग घायल हो रहे हैं, क्योंकि जब आवारा कुत्तों का झुंड बच्चे और बुजुर्ग पर हमला करता है तो वह भागने में असमर्थ होते हैं.

ताजा मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां 75 वर्षीय महिला को आवारा कुत्तों की झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गईं. ईलाज के दौरान महिला के चेहरे पर तकरीबन 28 टांके लगे. यह पहला मामला नहीं है इस तरह के पहले भी कई मामले देखे जा चुके हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में हर दिन औसतन 300 लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं. यह सरकारी आंकड़े हैं. 21 जनवरी 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक गाजियाबाद में डॉग बाइट के कुल 29 हजार 157 मामले सामने आए हैं.

डॉग बाइट के मामले- 21 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024:

पालतू कुत्ते2423
आवारा कुत्ते7767
कुल डॉग बाइट10,090

डॉग बाइट के मामले- 21 फरवरी 2024 से 20 मार्च 2024:

पालतू कुत्ते2695
आवारा कुत्ते7782
कुल डॉग बाइट10,447

डॉग बाइट के मामले- 21 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024:

पालतू कुत्ते1764
आवारा कुत्ते6826
कुल डॉग बाइट8590

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक विजयनगर, राजनगर एक्सटेंशन कई ऐसे क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईडेंटिफाई किया गया है, जहां पर डॉग बाइट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. सभी क्षेत्रों में संबंधित एजेंसियों के माध्यम से को-ऑर्डिनेट कर कार्यवाही कराई जा रही है. शहरी क्षेत्र के आठ इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.