पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले चरण चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लगातार दूसरे दिन भी पलामू में किसी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नहीं किया है. शनिवार को पलामू जिले के पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से 28 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा है.
नामांकन पत्र खरीदने वालों में कई दिग्गज भी शामिल है. जिसमें पांकी विधानसभा सीट से मुमताज अहमद खान, विनय सिंह,ओंकार नाथ, केश्वर यादव, विश्वनाथ साव. बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से पुष्प रंजन, ब्रह्मदेव प्रसाद, रजनी देवी, जागृति, संदीप कुमार गुप्ता, महावीर सिंह चंद्रवंशी. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से दिलीप सिंह नामधारी, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह चेरो, विश्वास सिंह, अभय कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार यादव, अजीमुद्दीन अंसारी, श्याम बिहारी राय. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से अमरजीत कुमार, उमाशंकर शर्मा, कमलेश्वर कुमार यादव, प्रभा देवी व सुग्रीव राम. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से राधा कृष्ण किशोर एवं संदीप सरकार और दो अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है.
पलामू में लगातार दूसरे दिन किसी भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा को लागू की गई है. नामांकन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार से प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करेंगे. पहले फेज के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक निर्धारित है. स्क्रूटनी 28 अक्टूबर और नाम वापसी 30 अक्टूबर है. पहले फेज के लिए 13 नवंबर को चुनाव है और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, पहले दिन तीन पर्चा दाखिल
Jharkhand Election 2024: कोडरमा में पहले दिन 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा