ETV Bharat / state

हिमाचल में 27 तहसीलदारों का हुआ तबादला, आदेश जारी - Himachal tehsildars transfer

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 11:31 AM IST

27 tehsildars transfer in Himachal: सुक्खू सरकार ने 27 तहसीलदारों को ट्रांसफर किया है. अतिरिक्त मुख्यसचिव ओंकार शर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. इन तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से नई ज्वाइंनिंग करनी होगी. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल में 27 तहसीलदारों का हुआ तबादला
हिमाचल में 27 तहसीलदारों का हुआ तबादला (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 27 तहसीलदारों का तबादला किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक नीलम कुमारी को चंबा से बदलकर टेंपल ऑफिसर ब्रजेश्वरी जिला कांगड़ा लगाया गया है. नीलक्ष शर्मा तहसील ऑफिस ननखडी से ट्रांसफर करके अब तहसीदाद रिकवरी डीसी ऑफिस सिरमौर का जिम्मा देखेंगे.

अपूर्व शर्मा तहसील कांगड़ा भेजा गया है. बालकृष्ण को तहसील ऑफिस की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं. डॉ आशीष शर्मा को तहसील ऑफिस भोरंज जिला हमीरपुर का दायित्व सौंपा गया है. रजत सेठी को तहसील थुनाग जिला मंडी में तहसीलदार लगाया गया है. संजीव गुप्ता को तहसील ऑफिस शिमला रूरल का जिम्मा देखेंगे. ऋषभ शर्मा को तहसील ऑफिस पांवटा साहिब में अपनी नई जिम्मेवारी संभालेंगे.

27 तहसीलदारों का तबादला
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)

वहीं, सुनील चौहान को हिमुडा शिमला में तहसीलदार लगाया गया है. परीक्षित कुमार को तहसील रामपुर जिला शिमला में अपना कार्यभार संभालेंगे. इसके अतिरिक्त हीरालाल घेजटा को तहसीलदार तहसील अर्बन होंगे. विक्रम जीत सिंह तहसील थुरल जिला कांगड़ा में अपना नया पदभार संभालेंगे. सुमेध शर्मा टीसीपी शिमला एक्स कैडर पोस्ट लगाया गया है. वहीं, जय सिंह की ट्रांसफर तहसील डडाहु जिला सिरमौर के लिए की गई है.

इसी तरह से कुलताज को बदल कर तहसील नगरोटा सुरियां जिला कांगड़ा भेजा गया है. शिखा कुमारी की तहसील घनारी जिला ऊना में तहसीलदार का जिम्मा सौंपा गया है. अजय कुमार की ट्रांसफर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के लिए की गई है. विनोद कुमार को तहसील होली जिला में तहसीलदार लगाया गया है. नितेश ठाकुर की तहसील भुंतर जिला कुल्लू के लिए ट्रांसफर की गई है.

27 तहसीलदारों का तबादला
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)

वहीं, प्रवीण कुमार को तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के लिए भेजा गया है. इसके अतिरिक्त गिरि राज को स्टैंप सेल हिमाचल प्रदेश सचिवालय में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभिषेक चौहान अब तहसील कुपवी जिला शिमला में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, राजीव रांटा को एससी/एसटी कॉर्पोरेशन सोलन भेजा गया है.

इसके अलावा मनोहर लाल को टेंपल ऑफिसर ज्वाला जी लगाया गया है. राहुल कुमार की ट्रांसफर तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के लिए की गई है. कैलाश कौंडल की बदली सेटलमेंट अर्की जिला सोलन के लिए की गई है. इसी तरह से वरुण गुलाटी की ट्रांसफर तहसील करसोग जिला मंडी के लिए की गई है.

ये भी पढ़ें: अधूरी रही 300 यूनिट फ्री बिजली व एक लाख नौकरियों की गारंटी, सत्ता में आते ही संस्थान बंद करने से लेकर यहां तक पहुंचा सुख की सरकार का सफर

शिमला: हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 27 तहसीलदारों का तबादला किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक नीलम कुमारी को चंबा से बदलकर टेंपल ऑफिसर ब्रजेश्वरी जिला कांगड़ा लगाया गया है. नीलक्ष शर्मा तहसील ऑफिस ननखडी से ट्रांसफर करके अब तहसीदाद रिकवरी डीसी ऑफिस सिरमौर का जिम्मा देखेंगे.

अपूर्व शर्मा तहसील कांगड़ा भेजा गया है. बालकृष्ण को तहसील ऑफिस की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं. डॉ आशीष शर्मा को तहसील ऑफिस भोरंज जिला हमीरपुर का दायित्व सौंपा गया है. रजत सेठी को तहसील थुनाग जिला मंडी में तहसीलदार लगाया गया है. संजीव गुप्ता को तहसील ऑफिस शिमला रूरल का जिम्मा देखेंगे. ऋषभ शर्मा को तहसील ऑफिस पांवटा साहिब में अपनी नई जिम्मेवारी संभालेंगे.

27 तहसीलदारों का तबादला
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)

वहीं, सुनील चौहान को हिमुडा शिमला में तहसीलदार लगाया गया है. परीक्षित कुमार को तहसील रामपुर जिला शिमला में अपना कार्यभार संभालेंगे. इसके अतिरिक्त हीरालाल घेजटा को तहसीलदार तहसील अर्बन होंगे. विक्रम जीत सिंह तहसील थुरल जिला कांगड़ा में अपना नया पदभार संभालेंगे. सुमेध शर्मा टीसीपी शिमला एक्स कैडर पोस्ट लगाया गया है. वहीं, जय सिंह की ट्रांसफर तहसील डडाहु जिला सिरमौर के लिए की गई है.

इसी तरह से कुलताज को बदल कर तहसील नगरोटा सुरियां जिला कांगड़ा भेजा गया है. शिखा कुमारी की तहसील घनारी जिला ऊना में तहसीलदार का जिम्मा सौंपा गया है. अजय कुमार की ट्रांसफर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के लिए की गई है. विनोद कुमार को तहसील होली जिला में तहसीलदार लगाया गया है. नितेश ठाकुर की तहसील भुंतर जिला कुल्लू के लिए ट्रांसफर की गई है.

27 तहसीलदारों का तबादला
27 तहसीलदारों का तबादला (नोटिफिकेशन)

वहीं, प्रवीण कुमार को तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के लिए भेजा गया है. इसके अतिरिक्त गिरि राज को स्टैंप सेल हिमाचल प्रदेश सचिवालय में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभिषेक चौहान अब तहसील कुपवी जिला शिमला में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, राजीव रांटा को एससी/एसटी कॉर्पोरेशन सोलन भेजा गया है.

इसके अलावा मनोहर लाल को टेंपल ऑफिसर ज्वाला जी लगाया गया है. राहुल कुमार की ट्रांसफर तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के लिए की गई है. कैलाश कौंडल की बदली सेटलमेंट अर्की जिला सोलन के लिए की गई है. इसी तरह से वरुण गुलाटी की ट्रांसफर तहसील करसोग जिला मंडी के लिए की गई है.

ये भी पढ़ें: अधूरी रही 300 यूनिट फ्री बिजली व एक लाख नौकरियों की गारंटी, सत्ता में आते ही संस्थान बंद करने से लेकर यहां तक पहुंचा सुख की सरकार का सफर

Last Updated : Aug 13, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.