पटना: नार्थ इस्ट रेलवे के शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोजा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर मध्य दोहरीकरण कार्य चल रहा है. इस वजह से से 26 ट्रेनों का परिचालन रद्द और कई के मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण कर चलाया जायेगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है.
25 जुलाई से 7 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्द: पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यार्ड रिमाडलिंग और दोहरीकरम कार्य के चलते यूपी, बिहार और झारखंड से रवान होने वाली 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने अलग-अलग तारीख में 25 जुलाई से सात अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें: अमृतसर से 25 जुलाई से 05 अगस्त तक खुलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस रद्द. पूर्णिया कोर्ट से 27 जुलाई से 07 अगस्त तक खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द. जम्मूतवी से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस रद्द. बरौनी से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को खुलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द. दरभंगा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस रद्द.
जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द : जालंधर सिटी से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को खुलने वाली 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द. चंडीगढ़ से 31 जुलाई एवं 04 अगस्त को खुलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस रद्द. डिब्रुगढ़ से 29 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रद्द. दानापुर से 01 अगस्त से 04 अगस्त तक खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द. आनंद विहार से 02 अगस्त से 05 अगस्त तक खुलने वाली 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस.
सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस रद्द : सिंगरौली से 01, 03 एवं 06 अगस्त को खुलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस रद्द. शक्तिनगर से 31 जुलाई, 02, 04 एवं 05 अगस्त को खुलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस रद्द. टनकपुर से 30 जुलाई, 01, 03 एवं 04 अगस्त को खुलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस रद्द. टनकपुर से 31 जुलाई, 02 एवं 05 अगस्त को खुलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस रद्द. सहरसा से 04 एवं 05 अगस्त को खुलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द.
अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द : अमृतसर से 03 एवं 04 अगस्त को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस रद्द. लालगढ़ से 01 से 04 अगस्त तक खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस रद्द. डिबू्रगढ़ से 29 जुलाई से 01 अगस्त तक खुलने वाली 15909 डिबू्रगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस रद्द. जम्मूतवी से 02 अगस्त को खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस रद्द. गुवाहाटी से 31 जुलाई को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द.
न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द : भगत की कोठी से 30 जुलाई एवं 06 अगस्त को खुलने वाली 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द. कामाख्या से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द. न्यू जलपाईगुडी से 24, 31 जुलाई एवं 07 अगस्त को खुलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द. अमृतसर से 19, 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस रद्द. कामाख्या से 21 एवं 28 जुलाई को खुलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रद्द. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 24 एवं 31 जुलाई को खुलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: नई दिल्ली से 05 अगस्त, को खुलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी. सहरसा से 24 एवं 31 जुलाई को खुलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जुलाई एवं 01 अगस्त को खुलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
कामाख्या से 25 जुलाई एवं 01 अगस्त को खुलने वाली 15621 कामख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी. बापूधाम मोतिहारी से 25, 28, 30 जुलाई, 01 एवं 04 अगस्त, को खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 24, 27, 29, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त को खुलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
ये भी पढ़ें
राजेंद्र नगर कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह