ETV Bharat / state

जल्द रफ्तार पकड़ेगा हर की पैड़ी कॉरिडोर का काम, एचआरडीए बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर - HRDA board meeting

26 proposals in HRDA board meeting, HRDA board meeting आज एचआरडीए की बोर्ड बैठक हुई. बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसके बाद अब हर की पैड़ी कॉरिडोर का काम जल्द शुरू हो सकता है.

Etv Bharat
एचआरडीए बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 7, 2024, 9:02 PM IST

एचआरडीए बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर (Etv Bharat)

हरिद्वार: हर की पैड़ी कॉरिडोर का काम जल्द रफ्तार पकड़ सकता है. सरकार की ओर से कंसल्टेंसी फर्म की नियुक्ति कर दी गई है. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग के बाद प्राधिकरण के अध्यक्ष और कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा फर्म प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने और स्टेक होल्डर के साथ समन्वय स्थापित करने का काम शुरू करेगी. प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इनमें कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने, शहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने और प्राधिकरण का वार्षिक बजट पास करना भी शामिल हैं.

आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक आयुक्त गढ़वाल मंडल /अध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें 26 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए. बोर्ड बैठक में लैंड बैंक के लिए समिति गठन ,प्राधिकरण के वितीय वर्ष 2024-25 बजट का प्रस्ताव, प्राधिकरण को मानचित्र स्वीकृति से प्राप्त होने वाले विकास शुल्क की धनराशि के वितरण को शासनादेश के अंतर्गत लागू किये जाने के संबंध में प्रस्ताव व अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए. वहीं, स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अवस्थापना प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया.

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने एचआरडीए के विकास कार्योंं को सराहा. खासतौर पर स्पोर्टस के लिए किए गए कार्यों पर उन्होंने एचआरडीए की पीठ थपथपाई. उन्होंने बताया कुल 26 प्रस्ताव पास किए गए हैं. कडच्छ नाले का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. भल्ला क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अतिरिक्त सुविधाओं के बढ़ाने के प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगाई है. स्टेडियम और स्पोर्टस काम्पलेक्स का संचालन और रखरखाव के लिए बॉडी बनाई जाएगी. सालाना बजट को भी पास कर दिया गया है. गढ़वाल आयुक्त ने आय को बढ़ाने और नॉन प्लानिंग बजट को सीमित करने के लिए सुझाव भी दिए. सबसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए लैंड बैंक बनाने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष एचआरडीए के नेतृत्व में लैंड बैंक के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. समिति विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक जमीन की तलाश कर बोर्ड को बताएगी.

पढे़ं- आपत्तियों और विरोध के बीच नगर निगम ने रोका मलिन बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी अभियान, 44 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - Anti Encroachment Drive In Dehradun

एचआरडीए बोर्ड बैठक में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर (Etv Bharat)

हरिद्वार: हर की पैड़ी कॉरिडोर का काम जल्द रफ्तार पकड़ सकता है. सरकार की ओर से कंसल्टेंसी फर्म की नियुक्ति कर दी गई है. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग के बाद प्राधिकरण के अध्यक्ष और कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा फर्म प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने और स्टेक होल्डर के साथ समन्वय स्थापित करने का काम शुरू करेगी. प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. इनमें कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने, शहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने और प्राधिकरण का वार्षिक बजट पास करना भी शामिल हैं.

आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक आयुक्त गढ़वाल मंडल /अध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें 26 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए. बोर्ड बैठक में लैंड बैंक के लिए समिति गठन ,प्राधिकरण के वितीय वर्ष 2024-25 बजट का प्रस्ताव, प्राधिकरण को मानचित्र स्वीकृति से प्राप्त होने वाले विकास शुल्क की धनराशि के वितरण को शासनादेश के अंतर्गत लागू किये जाने के संबंध में प्रस्ताव व अन्य प्रस्ताव पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए. वहीं, स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अवस्थापना प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया.

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने एचआरडीए के विकास कार्योंं को सराहा. खासतौर पर स्पोर्टस के लिए किए गए कार्यों पर उन्होंने एचआरडीए की पीठ थपथपाई. उन्होंने बताया कुल 26 प्रस्ताव पास किए गए हैं. कडच्छ नाले का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. भल्ला क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अतिरिक्त सुविधाओं के बढ़ाने के प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगाई है. स्टेडियम और स्पोर्टस काम्पलेक्स का संचालन और रखरखाव के लिए बॉडी बनाई जाएगी. सालाना बजट को भी पास कर दिया गया है. गढ़वाल आयुक्त ने आय को बढ़ाने और नॉन प्लानिंग बजट को सीमित करने के लिए सुझाव भी दिए. सबसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए लैंड बैंक बनाने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष एचआरडीए के नेतृत्व में लैंड बैंक के लिए कमेटी बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. समिति विभिन्न योजनाओं के लिए आवश्यक जमीन की तलाश कर बोर्ड को बताएगी.

पढे़ं- आपत्तियों और विरोध के बीच नगर निगम ने रोका मलिन बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी अभियान, 44 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - Anti Encroachment Drive In Dehradun

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.