नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा नाट्य महोत्सव ‘भारंगम’ का 1 फरवरी से आगाज होने जा रहा है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का यह वार्षिक उत्सव देश के पंद्रह शहरों में आयोजित किया जाएगा, जो 21 फरवरी तक चलेगा. इसमें देश-दुनिया के 150 से अधिक नाटक खेले जाएंगे. कहा जा रहा है कि एनएसडी का भारत रंग महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल होगा. अब तक सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल न्यूयॉर्क में होता रहा है जिसमें 75 नाटक खेले जाते हैं.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि 1999 से शुरू हुआ भारंगम का सफर 25वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है. इस बार भारंगम का उद्घाटन समारोह मुम्बई में होगा और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस इसका उद्घटान करेंगे. उद्घाटन समारोह में आशुतोष राणा के नाटक हमारे राम का मंचन किया जाएगा. समारोह का समापन दिल्ली में ‘समुद्र मंथन’ के साथ होगा. ‘समुद्र मंथन’ एनएसडी रंगमंडल का नाटक है इसका निर्देशन एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने किया है.
एनएसडी के सम्मुख हाल में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ. एनएसडी के चैयरमैन परेश रावल और एक्टर पंजक त्रिपाठी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रेस वार्ता में शामिल हुए. रावल ने कहा भारत रंग महोत्सव नाटकों का महाकुंभ है. देश मे नाटकों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रमुख शहरों में एनएसडी की शाखा होनी चाहिए. वहीं अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि रंगदूत के रूप में वे भारत रंग महोत्सव के प्रचार-प्रसार का काम सोशल मीडिया पर करेंगे.
चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस साल रंग महोत्सव का आयोजन दिल्ली-मुंबई सहित अगरतला, बेंगलुरु, भुज, भुवनेश्वर, डिब्रूगढ़, गंगटोक, जोधपुर, पटना, पुणे, रामनगर, श्रीनगर, वाराणसी और विजयवाड़ा में भी किया जा रहा है. इस महोत्सव में रंगमंच से जुड़ी अन्य गतिविधियां भी होंगी.