ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की मौत - youth dies after being hit by train - YOUTH DIES AFTER BEING HIT BY TRAIN

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 साल के युवक की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या हादसे में उसकी मौत हो गई.

youth dies after being hit by train
ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 7:02 PM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामले से परिजनों को अवगत कराया. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

मृतक की पहचान 25 वर्षीय दाऊ दयाल शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी जारौली गांव थाना इलाका कोलारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजन लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि दाऊदयाल रविवार सुबह परिजनों से धौलपुर की कहकर बाइक से रवाना हुआ था. लेकिन शाम को उसकी डेड बॉडी तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक ने सुसाइड की है, या हादसा है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.

पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

आत्महत्या की आशंका: परिजनों से मिली जानकारी में दाऊदयाल का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों से विवाद होने के बाद युवक गुस्से में बाइक पर धौलपुर रवाना हो रहा था. इस दौरान युवक को परिजनों ने रोकने का भी प्रयास किया था, लेकिन जरूरी काम होने की बात कह कर चला गया.

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामले से परिजनों को अवगत कराया. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

मृतक की पहचान 25 वर्षीय दाऊ दयाल शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी जारौली गांव थाना इलाका कोलारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजन लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि दाऊदयाल रविवार सुबह परिजनों से धौलपुर की कहकर बाइक से रवाना हुआ था. लेकिन शाम को उसकी डेड बॉडी तोर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक ने सुसाइड की है, या हादसा है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.

पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

आत्महत्या की आशंका: परिजनों से मिली जानकारी में दाऊदयाल का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों से विवाद होने के बाद युवक गुस्से में बाइक पर धौलपुर रवाना हो रहा था. इस दौरान युवक को परिजनों ने रोकने का भी प्रयास किया था, लेकिन जरूरी काम होने की बात कह कर चला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.