नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों के आगाज के साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है. पुलिस द्वारा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस सोमवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान दादरी रोड के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. जिस पर मोटरसाइकिल अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगा.
पुलिस द्वारा संदेह होने पर उसका पीछा किया गया और ककराला के पास घेराबंदी की गई. पुलिस से खुद को घिरता देखकर मोटरसाइकिल सवार ने तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली मोटरसाइकिल सवार के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया. पूछताछ में सामने आया कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
बदमाश पर छह से अधिक मुकदमे हैं दर्जः घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के बरामद हुई है. घायल बदमाश को अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है. इसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह पूर्व में कई बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल