नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 25 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों से पुलिस को इसकी सूचना मिली. शिकायतकर्ता के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम केशवपुरम इलाके में प्रेरणा चौक पर शाहदरा अनाज मंडी फर्म के कैशियर के साथ 25 लाख रुपए की लूट की सूचना पुलिस को मिली थी. शिकायतकर्ता योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह और उसका सहयोगी आशीष उर्फ छोटू दोनों लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया से कैश कलेक्शन करने के लिए गए थे. इसके बाद दोनों शाहदरा जा रहे थे. तभी दो बाइक पर चार बदमाश आए, जिनमें से एक ने गन पॉइंट पर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार
आरोपियों के भागते समय एक पुलिसकर्मी सामने से आ रहा था, जिसे देखकर आरोपी रॉन्ग साइड से भाग गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों की जांच कर रही है. आरोपियों के बाइक के नंबर की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनतक पहुंचा जा सके. साथ ही दोनों शिकायतकर्ताओं के अलावा फर्म मालिक से भी पूछताछ की गई है. पुलिस मामले की पड़ताल इस एंगल से भी कर रही है कि कहीं इन दोनों आरोपियों ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात वांछित गैंगस्टर रिंकू गिरफ्तार