ETV Bharat / state

24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

National Vanvasi Sports Competition 2024
राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 6:46 PM IST

रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में चार दिवसीय 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक प्रतियोगिताएं चलेंगी. इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के 1000 से अधिक खिलाड़ी पहुंचेंगे.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन : वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के स्वागत समिति अध्यक्ष केदार कश्यप ने बताया कि रायपुर में देश का 24वां अखिल भारतीय वनवासी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा. देशभर के लगभग एक हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. दो विधाओं में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें पहला तीरंदाजी और दूसरा फुटबॉल शामिल है. चार दिवसीय यह आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होना है.

देशभर के हजारों खिलाड़ी आ रहे रायपुर (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ की यह धरती शहीद वीर नारायण सिंह की है. 27 दिसंबर को मशाल रैली निकाली जाएगी और 28 दिसंबर को इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया को भी आमंत्रित किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता में उनके पहुंचने की संभावना है : केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

वनवासी खेल प्रतियोगिता का इतिहास : वनांचल क्षेत्र के जनजाति समाज की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए साल 1988 के समय मुंबई में इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. अखिल भारतीय वनवासी खेल प्रतियोगिता का आयोजन वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के जरिए किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य वन क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है. इस खेल प्रतियोगिता में तीरंदाजी के साथ ही फुटबॉल के मैच कराए जाएंगे.

इस खेल प्रतियोगिता का महत्व : वनवासी खेल प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसमें देश के वनांचल क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें भी सैकड़ों ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे जो पहली बार ट्रेन का सफर करेंगे और रायपुर शहर में पहुंचेंगे. उत्तर पूर्वी राज्यों के अंदरूनी क्षेत्रों से लेकर अंडमान निकोबार द्वीप के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने आ रहे हैं. साथ ही साथ इसमें नेपाल के भी जनजाति खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दिखाएंगे जौहर : राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. इस प्रतियोगिता के सभी मैच का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान, रवि शंकर विश्वविद्यालय के मैदान और कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में कराया जाएगा. 28 दिसंबर को खेल प्रतियोगिता की शुरुआत होगी और 31 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में इसका समापन होगा. 29 दिसंबर को NIT मैदान में सभी राज्यों से आए जनजाति प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे.
29 दिसंबर को रायपुर शहर के 500 से अधिक परिवार के द्वारा बनाए गए भोजन प्रतिभागियों के लिए होगा.

रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
किसान की बेटी की सफलता, CGPSC 2023 में चौथा रैंक, सफलता का मंत्र जानिए
स्कूलों में कलेक्टर मैडम की क्लास, शिक्षा स्तर सुधारने की पहल, स्टूडेंट्स को दे रही टिप्स

रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में चार दिवसीय 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक प्रतियोगिताएं चलेंगी. इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के 1000 से अधिक खिलाड़ी पहुंचेंगे.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजन : वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के स्वागत समिति अध्यक्ष केदार कश्यप ने बताया कि रायपुर में देश का 24वां अखिल भारतीय वनवासी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा. देशभर के लगभग एक हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. दो विधाओं में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें पहला तीरंदाजी और दूसरा फुटबॉल शामिल है. चार दिवसीय यह आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होना है.

देशभर के हजारों खिलाड़ी आ रहे रायपुर (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ की यह धरती शहीद वीर नारायण सिंह की है. 27 दिसंबर को मशाल रैली निकाली जाएगी और 28 दिसंबर को इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया को भी आमंत्रित किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता में उनके पहुंचने की संभावना है : केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

वनवासी खेल प्रतियोगिता का इतिहास : वनांचल क्षेत्र के जनजाति समाज की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए साल 1988 के समय मुंबई में इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. अखिल भारतीय वनवासी खेल प्रतियोगिता का आयोजन वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के जरिए किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य वन क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना है. इस खेल प्रतियोगिता में तीरंदाजी के साथ ही फुटबॉल के मैच कराए जाएंगे.

इस खेल प्रतियोगिता का महत्व : वनवासी खेल प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसमें देश के वनांचल क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें भी सैकड़ों ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे जो पहली बार ट्रेन का सफर करेंगे और रायपुर शहर में पहुंचेंगे. उत्तर पूर्वी राज्यों के अंदरूनी क्षेत्रों से लेकर अंडमान निकोबार द्वीप के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने आ रहे हैं. साथ ही साथ इसमें नेपाल के भी जनजाति खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दिखाएंगे जौहर : राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. इस प्रतियोगिता के सभी मैच का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान, रवि शंकर विश्वविद्यालय के मैदान और कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में कराया जाएगा. 28 दिसंबर को खेल प्रतियोगिता की शुरुआत होगी और 31 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में इसका समापन होगा. 29 दिसंबर को NIT मैदान में सभी राज्यों से आए जनजाति प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे.
29 दिसंबर को रायपुर शहर के 500 से अधिक परिवार के द्वारा बनाए गए भोजन प्रतिभागियों के लिए होगा.

रामानुजगंज उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की बोहनी, धान लेकर पहुंचे किसान, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल
किसान की बेटी की सफलता, CGPSC 2023 में चौथा रैंक, सफलता का मंत्र जानिए
स्कूलों में कलेक्टर मैडम की क्लास, शिक्षा स्तर सुधारने की पहल, स्टूडेंट्स को दे रही टिप्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.