ETV Bharat / state

यूपी के गावों में भी 24 घंटे मिलेगी बिजली, सीएम योगी ने जनता को दिया दीपावाली का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी ने त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश

Etv Bharat
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम योगी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 10:30 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के सुचारु आयोजन, स्वच्छता, बेहतर कानून व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (ज़ोन), समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव से त्योहारों के दृष्टिगत उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री कहा कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए.

24 घंटे अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासनः योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं. इसके अलावा अयोध्या में पंचकोसी, 14 कोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान आदि मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में है. शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है.पिछले अनुभवों से सीख लें. पर्व- त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को 24×7 अलर्ट रहना होगा. इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत बिजली आपूर्ति हो. पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए.

सोशल मीडिया पर चौकसी बढाएंः सीएम ने कहा कि हर जिले में ऐसी टीम होनी चाहिए जो सोशल मीडिया पर निगरानी करती रहे. फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाली अफवाह, फेक न्यूज़ प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों, गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं. जहां पटाखों का क्रय/विक्रय हो वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं. पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे. पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो. लाइसेंस, एनओसी समय से जारी कर दिया जाए. पटाखों के अवैध भंडारण पर कठोर कार्रवाई की जाए. छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है. ऐसे में त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए जिलाधिकारी,पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुंचे. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें.


दिवाली से पहले मिले निशुल्क गैस सिलेंडरः सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दीपावली से पहले निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाए. इसमें किसी स्तर पर विलम्ब नहीं होना चाहिए। एजेंसियों से भी समन्वय बना लें. वहीं, मिलावटखोरी आम जन के जीवन से खिलवाड़ है. पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए. लेकिन जांच के नाम पर उत्पीड़न का प्रयास नहीं होना चाहिए.


अयोध्या में दीपोत्सव के लिए भी हो दुरुस्त तैयारीः अयोध्या दीपोत्सव का भव्य आयोजन इस वर्ष 30 अक्टूबर को होना है. भव्य, दिव्य, नव्य श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत यह पहला दीपोत्सव है. स्वाभाविक रूप से इस बार दीपोत्सव में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत अधिक होगी. इसी प्रकार, 15 नवम्बर को वाराणसी में देव-दीपावली मनाई जाएगी. ऐसे में दोनों ही महत्वपूर्ण आयोजनों में सेफ्टी-सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था और अधिक अच्छी होनी चाहिए. दीपोत्सव और देव दीपावली की गरिमा के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए.

छठ पूजा के लिए घाटों को करें साफ सुथराः छठ पर्व को 'स्वच्छता और सुरक्षा' के मानक पर्व के रूप में आयोजित किया जाए. छठ महापर्व पर पूजा/अनुष्ठान के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छ्ता का माहौल हो, इसके लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जाएं. लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां,जलाशय दूषित न हों. नदी,जलाशय घाटों की साफ-सफाई करा लें और ट्रैफिक प्रबंधन भी किया जाए.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश स्तरीय बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के सुचारु आयोजन, स्वच्छता, बेहतर कानून व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (ज़ोन), समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव से त्योहारों के दृष्टिगत उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री कहा कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए.

24 घंटे अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासनः योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं. इसके अलावा अयोध्या में पंचकोसी, 14 कोसी परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान आदि मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में है. शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है.पिछले अनुभवों से सीख लें. पर्व- त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को 24×7 अलर्ट रहना होगा. इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे अनवरत बिजली आपूर्ति हो. पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर ली जाए.

सोशल मीडिया पर चौकसी बढाएंः सीएम ने कहा कि हर जिले में ऐसी टीम होनी चाहिए जो सोशल मीडिया पर निगरानी करती रहे. फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाली अफवाह, फेक न्यूज़ प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों, गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं. जहां पटाखों का क्रय/विक्रय हो वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं. पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे. पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो. लाइसेंस, एनओसी समय से जारी कर दिया जाए. पटाखों के अवैध भंडारण पर कठोर कार्रवाई की जाए. छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है. ऐसे में त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए जिलाधिकारी,पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुंचे. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें.


दिवाली से पहले मिले निशुल्क गैस सिलेंडरः सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दीपावली से पहले निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाए. इसमें किसी स्तर पर विलम्ब नहीं होना चाहिए। एजेंसियों से भी समन्वय बना लें. वहीं, मिलावटखोरी आम जन के जीवन से खिलवाड़ है. पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए. लेकिन जांच के नाम पर उत्पीड़न का प्रयास नहीं होना चाहिए.


अयोध्या में दीपोत्सव के लिए भी हो दुरुस्त तैयारीः अयोध्या दीपोत्सव का भव्य आयोजन इस वर्ष 30 अक्टूबर को होना है. भव्य, दिव्य, नव्य श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत यह पहला दीपोत्सव है. स्वाभाविक रूप से इस बार दीपोत्सव में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत अधिक होगी. इसी प्रकार, 15 नवम्बर को वाराणसी में देव-दीपावली मनाई जाएगी. ऐसे में दोनों ही महत्वपूर्ण आयोजनों में सेफ्टी-सिक्योरिटी और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था और अधिक अच्छी होनी चाहिए. दीपोत्सव और देव दीपावली की गरिमा के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए.

छठ पूजा के लिए घाटों को करें साफ सुथराः छठ पर्व को 'स्वच्छता और सुरक्षा' के मानक पर्व के रूप में आयोजित किया जाए. छठ महापर्व पर पूजा/अनुष्ठान के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छ्ता का माहौल हो, इसके लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जाएं. लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां,जलाशय दूषित न हों. नदी,जलाशय घाटों की साफ-सफाई करा लें और ट्रैफिक प्रबंधन भी किया जाए.

इसे भी पढ़ें-रोडवेज ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए सख्त नियम; शराब पीकर चलाई बस तो होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.