चंडीगढ़: हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश की तेजाब हमले की पीड़ित और विधवा महिलाओं को जल्द ही बड़ी संख्या में राशन डिपो अलॉट किए जायेंगे. प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग द्वारा प्रदेश में कुल 2382 महिलाओं को राशन डिपो अलॉट किए जाने हैं. इनमें तेजाब हमले की पीड़ित और विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इनके अलावा 842 पुरुषों को भी डिपो अलॉट किए जाएंगे.
8 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि इच्छुक लोग हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल के माध्यम से 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है. महिला और पुरुष, दोनों से सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदनकर्ता की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर के तहत लाइसेंस जारी
पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के अनुसार नई लाइसेंस जारी किए जाने हैं. इससे आगे की कार्यवाही आवेदनकर्ताओं को आवेदन के बाद सरल पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी.
हरियाणा में 9500 डिपो धारक
हरियाणा में कुल 9500 डिपो धारक हैं, जिनके माध्यम से गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले लोगों समेत अन्य स्तर के लोगों को राशन वितरित किया जाता है. इनमें से कुछ महीनों पहले तक करीब 1250 ऐसे डिपो संचालक रहे, जिनके लाइसेंस प्रदेश सरकार द्वारा रिन्यूअल नहीं किए जाने का संकट बना रहा. यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी विचाराधीन रहा.
विभाग को आवेदन मिलने शुरू
खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग को प्रदेशवासियों से डिपो अलॉटमेंट के लिए आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं. विभाग को उम्मीद है कि आवेदनकर्ताओं की संख्या अच्छी होगी. लेकिन अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 के बाद ही कुल आवेदनकर्ताओं की गिनती हो सकेगी. इसके बाद आवेदकों के दस्तावेजों की जांच कर आगामी कार्यवाही को पूरा किया जाएगा.