नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. होली से पहले ही दिल्ली का मौसम गर्म महसूस किया जा रहा है. दिल्ली में गुरुवार को तापमान में वृद्धि देखने को मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार (22 मार्च) को आसमान साफ रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली में आज हवाएं 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. दूसरी और राजधानी दिल्ली में चल रही तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी सुधार देखा जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में सुबह के समय तापमान 17 डिग्री गुरुग्राम में 18 डिग्री गाजियाबाद में 18 ग्रेटर नोएडा में 17 और नोएडा में 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल 23 से 25 मार्च तक तेज हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से दोपहर में तापमान कंट्रोल में रहेगा. 23 मार्च को हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. 24 मार्च को हवाओं की गति बढ़कर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो जाएगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंच सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 169, गुरुग्राम में 162, गाजियाबाद में 122, ग्रेटर नोएडा में 154, नोएडा में 134 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 211, आईटीओ में 236, नरेला में 222, बवाना में 202, चांदनी चौक में 247 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 196, शादीपुर में 199, सिरी फोर्ट में 137, मंदिर मार्ग में 125, पंजाबी बाग में 142, आर के पुरम में 140, आया नगर में 180, लोधी रोड में 117, मथुरा मार्ग में 106, आईजीआई एयरपोर्ट में 124, जेएलएन स्टेडियम में 132, नेहरू नगर में 140, द्वारका सेक्टर 8 में 162, पटपड़गंज में 152, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 150, सोनिया विहार में 162, रोहिणी में 155, नजफगढ़ में 122, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 147, वजीरपुर में 177, ओखला में 144, श्री अरविंदो मार्ग में 139, पूसा रोड में 129, मुंडका में 162, दिलशाद गार्डन में 110, न्यू मोती बाग में 152 अंक बना हुआ है.