मनाली/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में ओडिशा से आए एक सैलानी की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल में भेजा गया. जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव मृतक के दोस्तों को सौंप दिया गया है. मनाली पुलिस के द्वारा मृतक के साथ आए अन्य युवकों के बयान भी दर्ज किए गए हैं और इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ओडिशा के जिला मयूरभंज का है युवक
मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि थाना मनाली के अंतर्गत एक युवक को अस्पताल लाया गया है. जहां पर उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मनाली अस्पताल पहुंची और उन्होंने आगामी कारवाई शुरू कर दी. मृतक युवक का नाम चंदन महतो पुत्र परमेश्वर महतो है जो जिला मयूरभंज ओडिशा का रहने वाला है. युवकी की उम्र 21 साल थी.
ज्यादा ठंड लगने से हुई मौत!
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था. बीती रात को तबीयत खराब होने की वजह से उसके दोस्त उसे सिविल हॉस्पिटल मनाली इलाज के लिए लाए थे. जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इस बारे पुलिस की टीम ने साथ आए युवकों के भी बयान दर्ज किया और मृतक युवक के परिजनों के साथ भी संपर्क किया है. ऐसे में डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत का कारण अत्यधिक ठंड बताया जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. मनाली पुलिस की टीम इस मामले में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- अचानक बेहोश होकर गिरे विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, पंजाब के होशियारपुर रेफर