अयोध्या : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में चल रहे अलग-अलग तरह के उत्सव में अलग-अलग विधाओं की कला का प्रदर्शन देश की दिग्गज हस्तियां कर रही हैं. इसी कड़ी में जादुई कला के दुनिया की दिग्गज हस्तियां रामलला के समक्ष अपनी जादू कला के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जिसमें भारत के साथ नेपाल के भी जादूगर शामिल हुए. रविवार सुबह सैकड़ों जादूगरों का जत्था श्री राम जन्मभूमि परिसर में अपनी कला का सूक्ष्म प्रदर्शन करते हुए रामलला के दर्शन किए.
भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट द्वारा राम घाट क्षेत्र स्थित मंत्राप मंडपम में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के 200 से अधिक जादूगर पहुंचे. जहां पर अपनी कला का प्रदर्शन किया, वहीं एक साथ श्री राम लिखा फ्लैग अपने हाथों से प्रकट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तैयार किया. इस दौरान मौजूद सभी जादूगरों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. देर शाम जादूगरी का आयोजन देखने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय सहित अयोध्या के कई प्रमुख संत महंत भी मौजूद रहे.
जादूगर सम्राट ने कहा कि आज हम लोगों ने अयोध्या धाम में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. प्रभु राम की नगरी में यह कार्य करने का अवसर हम लोगों को मिला. यह एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड था इसके बारे में कभी किसी ने नहीं सुना होगा आज प्रभु राम का एक साथ फ्लैग प्रकट हुआ यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. मैं चाहता हूं कि प्रभु राम का हो जाऊं और यही रह जाऊं. वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने कहा कि मैंने सुना है कि 64 कलाएं होती हैं जो पहले कभी पढ़ी था. आज मैंने कोई जादू नहीं, बल्कि 64 कलाओं में से एक कला का दर्शन किया है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या: देश भर से आए चित्रकार दिखाएंगे, कैसे कण-कण में बसते हैं 'श्रीराम'
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन, 400 से अधिक प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण