जयपुर : 2 सितंबर से केंद्र और 3 सितंबर से प्रदेश स्तर पर शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को अब और ज्यादा व्यापक किया जा रहा है. एक महीने के इस अभियान में 20 दिन में 20 लाख सदस्य बने हैं. ऐसे में अभियान की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के साथ जिला मुख्यालयों पर हुई समीक्षा के बाद अब विधायकों, सांसदों और जनप्रतिनिधियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें सांसदों को 10 हजार तो विधायकों को 5 हजार का लक्ष्य तय किया है. इन सब का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है.
जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को दिया लक्ष्य : भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 3 सितंबर से राजस्थान में शुरू हुए सदस्यता अभियान में 23 सितंबर तक 20 लाख सदस्य बन गए हैं. शुरुआत में सदस्यता अभियान की गति धीमी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस अभियान को गति मिलने लगी है. पहले प्रतिदिन 60 से 70 हजार सदस्य बन रहे थे, वहीं अब यह संख्या 1 लाख के पार हो गई है. अलग-अलग तरह से इस अभियान को गति दी जा रही है. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले फेज के तहत इस अभियान को और गति देने के लिए 11 से 17 सितंबर तक महासंपर्क अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान जो बूथ से वंचित रह गए हैं, उन्हें अप्रोच किया गया. इस महासंपर्क में सब की सामूहिक जिम्मेदारी रही, छोटे से लेकर बड़े नेता सभी बूथ स्तर पर आम जनता को पार्टी की नीति और रीति से जोड़ते हुए सदस्यता दिलाई. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, सत्ता और संगठन ने मिल कर अभियान को आगे बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें. भाजपा सदस्यता महाअभियान, सीएम से लेकर अध्यक्ष तक जनसंपर्क में जुटे, जानें क्या है प्लान - BJP Membership Drive
25 सितंबर को महाअभियान : अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बीजेपी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन यानी 25 सितंबर को पार्टी महासदस्यता अभियान चलाएगी. अपने इस अभियान में बीजेपी ने देश के एक करोड़ लोगों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान में पार्टी केंद्र, राज्य, जिला, मंडल से लेकर बूथ लेवल तक सदस्यता महाअभियान का विशेष ड्राइव चलाएगी. राजस्थान में भी दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर सभी 51 हजार बूथों किसी न किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हर बूथ पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस पार्टी प्रदेश में एक दिन में कम से कम 21 लाख सदस्य बनाएगी.
सवा करोड़ से ज्यादा सदस्य बनेंगे : इसके बाद 29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम है. इस दिन भी अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है. अभियान की धीमी गति को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में गए हुए हैं, लेकिन फिर भी जिस तरह अभियान को आगे बढ़ना चाहिए था उसे तरह से बढ़ रहा है. जल्दी सवा करोड़ का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उससे ज्यादा सदस्य बने हुए मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें. प्रदेश में भाजपा के बनाए जाएंगे सवा करोड़ सदस्य, विधायक व मंत्री विवाद को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने दी सफाई
22-23 सितंबर को प्रदेश में हुई समीक्षा : अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले फेज 17 सितंबर के बाद 21 सितंबर को राष्ट्रीय और 23 और 24 सितंबर को प्रदेश और जिला स्तर की समीक्षा हुई. इसमें सदस्यता अभियान के लक्ष्य और खामियों पर चर्चा हुई. इसके साथ आगे दूसरे चरण की तैयारियों पर चर्चा हुई. इसके बाद एक अक्टूबर से सामूहिक सदस्यता अभियान चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर पंचायत समिति सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष से लेकर शक्ति केंद्र प्रमुख तक बूथ स्तर पर जाकर आम जनता को पार्टी की रीति और निति से जोड़ने का काम करेंगे. चतुर्वेदी ने बताया कि युवा मोर्चा कॉलेज, कोचिंग में पहुंचकर युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे.
हर दिन का बन रहा रिकॉर्ड : अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर एक प्रदेश स्तरीय टीम बनाई हुई है, जो हर दिन अभियान की मॉनिटरिंग कर रही है. किस जिले में कितने सदस्य बने? किसी जनप्रतिनिधि ने कितने सदस्य बनाए? इसको लेकर डेटा तैयार किया जा रहा है. सभी को सामूहिक जिम्मेदारी दी हुई है, सबको अपना लक्ष्य पूरा करना है. सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद जिन-जिन को भी लक्ष्य दिया गया था उन सब का रिपोर्ट का तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा.