सहारनपुर: महानगर के विनोद विहार इलाके में एक साल पहले डाली गई सीवर लाइन के कारण रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. लीकेज ठीक करने के दौरान सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे कई मजदूर और स्थानीय लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, विनोद विहार में पिछले तीन महीनों से पेयजल की समस्या बनी हुई थी और सड़क भी हल्की सी बैठ रही थी. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में नगर निगम से कई बार शिकायत की थी. रविवार को नगर निगम की टीम लीकेज ठीक करने पहुंची थी और सड़क के एक हिस्से को ड्रिल से काटकर अंदर मिट्टी भरने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान अचानक सड़क का करीब 20 फीट चौड़ा हिस्सा 8-10 फीट तक धंस गया.
हादसे के समय स्थानीय पार्षद सुधीर पवार और कुछ अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे. कई मजदूर और स्थानीय लोग धंसी सड़क के साथ गिरकर घायल हो गए. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. थाने की पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सीवर लाइन की समस्या का समाधान किया गया होता, तो रविवार को यह हादसा नहीं हुआ होता.