डूंगरपुर : शहर में सिंटेक्स तिराहे के पास गैस एप्लायंस पर घरेलू गैस को कमर्शियल सिलेंडर में ट्रांसफर करने का खेल उजागर हुआ है. रसद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए गैस रिफिलिंग करते 20 सिलेंडर को जब्त किया है. वहीं, रसद विभाग की रिपोर्ट पर गैस एप्लायंस के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अवैध तरीके से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग : जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि शहर के सिंटेक्स तिराहा के पास बिछीवाड़ा रोड पर फर्म बालाजी गैस एम्पलाइज पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर के भंडारण और रिफिलिंग की शिकायत मिल रही थी. इस पर डीएसओ विपिन जैन, प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के साथ टीम बालाजी गैस एंप्लायस के दुकान पर पहुंचे. छापेमारी में दुकान के अंदर एलपीजी रसोई गैस की अवैध तरीके से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग की जा रही थी. वहीं, दुकान में भारी मात्रा में अवैध रसोई सिलेंडर को रखा हुआ था.
इसे भी पढ़ें. गैस रिफलिंग के दौरान वैन में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी - Van caught fire while gas refilling
दुकान से 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त : वहीं, एक कमर्शियल सिलेंडर भी जब्त किया है. यहां से रसोई गैस को कमर्शियल सिलेंडर में ट्रांसफर कर महंगे दामों में बेच रहे थे. रसद विभाग ने मामले में कोतवाली थाने में गैस एप्लायंस के प्रोपाइटर संतोष कलाल पुत्र देवीलाल कलाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. दुकान से 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.