उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून, 2022 के दिन देश को दहला देने वाली घटना हुई थी. अपने दुकान पर हर रोज की तरह काम कर रहे कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. वहीं, दो दिन बाद कन्हैयालाल हत्याकांड की दूसरी बरसी है. 2 साल कैसे गुजरे हैं, ये कन्हैया का परिवार ही जानता है. उनके दोनों बेटे और पत्नी की आंखों के आंसू आज भी नहीं सूखे हैं. जैसे ही कन्हैया शब्द जुबान पर आता है तो पत्नी का गला भर आता है. बेटे रुआंसे हो जाते हैं. कन्हैयालाल हत्याकांड की दूसरी बरसी पर ईटीवी भारत उनके घर पहुंचा और उनसे बातचीत की.
हत्यारों ने छीन ली पूरे परिवार की खुशियां : कन्हैया की पत्नी ने कहा कि यह 2 साल हमारी जिंदगी में किसी पहाड़ टूटने से कम नहीं है. कन्हैया के बेटों ने कहा कि जब उनके पिता के हत्यारे को सजा मिलेगी तब जाकर पिता की आत्मा को शांति मिलेगी. बता दें कि कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने अपने पिता की मौत के बाद यह संकल्प लिया कि जब तक आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा नहीं मिलेगी, तब तक वो चप्पल नहीं पहनेंगे. इतना ही नहीं 2 साल बीत जाने के बाद भी यश ने बाल नहीं कटवाए हैं. वहीं, कन्हैयालाल की अस्थियां आज भी घर में रखी है. यह उसी दिन गंगा में विसर्जित होगी, जिस दिन आरोपियों को सजा मिलेगी.
इसे पढ़ें. कन्हैयालाल के बेटों ने किया मतदान, बोले- सियासत के बजाय न्याय मिलता तो अच्छा लगता
कब मिलेगी हत्यारों को सजा : कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों को सजा नहीं मिल पाई है. इस मामले को नेताओं ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही थी, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सिर्फ सियासत देखने को मिली. अगर इस मामले में कार्रवाई होती तो अब तक आरोपियों को सजा हो चुकी होती. कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि 2 साल में कितने त्योहार और कार्यक्रम आए, लेकिन हमारे लिए कोई मायने नहीं. हमारी खुशियों पर तो ग्रहण लगा है. मेरे पति ने किसी का बुरा नहीं चाहा, वो बड़े शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके साथ ऐसा क्यों हुआ? जब आरोपियों को फांसी की सजा मिलेगी तब जाकर उनकी आत्मा को शांति मिलेगी.
न्याय की आस में परिवार : कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि उनके बेटों के सिर से पिता का साया उठ गया. बड़े बेटे यश ने पिता के न्याय के लिए संकल्प लिया है कि जब तक उनके आरोपियों को फांसी की सजा नहीं होगी, तब तक वो नंगे पांव रहेगा और अपने बाल भी नहीं कटवाएगा. बेटे को जब नंगे पांव इस चिलचिलाती गर्मी में काम पर जाता देखती हूं तो दिल कचोटता है. बावजूद इसके वो कुछ नहीं कर पाती. इसे भी अपने पिता की न्याय की आस है. कन्हैया के बेटे यश ने कहा कि आज पुलिस के पहरे में बाहर निकालना पड़ता है. किसी शादी समारोह या कार्यक्रम में भी जाते हैं तो पुलिस रहती है.
इसे पढ़ें. गहलोत के बयान पर कन्हैयालाल के बेटे ने कहा- राजनीति नहीं मेरे पिता को इंसाफ चाहिए
हर समय पुलिस का पहरा : कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि 2 साल बीत गए. इस मामले को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए थी. तीन से 6 महीने में हमें न्याय की आस थी, लेकिन 2 साल बीत गए अब तक न्याय नहीं मिला है. इस पूरे मामले की एनआईए जांच कर रही है. बता दें कि इस हत्याकांड के बाद परिवार को सरकार ने पुलिस की सुरक्षा दी है. कन्हैया के बेटे ने कहा कि राजस्थान से बाहर जाने पर पहले स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देनी पड़ती है. आने के बाद भी स्थानीय थाना पुलिस को बताना पड़ता है. 24 घंटे घर पर भी पुलिस तैनात रहती है. काम पर भी कन्हैया के बेटों के साथ पुलिस रहती है.