ETV Bharat / state

पानी के ड्रम में गिरने से 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम - Kullu Girl Drowned In Water Drum - KULLU GIRL DROWNED IN WATER DRUM

2 year old girl Drowned in Kullu: कुल्लू जिले के भुंतर में 2 साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई. प्रवासी मजदूर की बच्ची की मौत पानी के ड्रम में गिरने से हुई. कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

2 year old girl Drowned in Kullu
कुल्लू में 2 साल की बच्ची की डूबने से मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 3:26 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर में 2 वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर स्थित बगीचा गांव में एक प्रवासी मजदूर की 2 वर्षीय बच्ची की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई. ये मजदूर दंपति काफी सालों से बगीचा गांव में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी करके अपना जीवन निर्वाह करते हैं.

आंगन में खेलते हुए हुई गायब

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को बच्ची आंगन में खेल रही थी. जहां पानी का ड्रम भी रखा हुआ था. माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे. जब थोड़ी देर बाद उनका ध्यान बच्ची की ओर गया तो उन्होंने देखा की बच्ची आंगन में नहीं है. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को आसपास तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन बच्ची कहीं भी नजर नहीं आई.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

उसके बाद परिजनों से फिर से बच्ची की तलाश शुरू की और पानी के ड्रम में देखा बच्ची उसमें गिरी हुई थी. तब पिता ने बच्ची को ड्रम से निकाल कर आनन-फानन में तेगु बेहड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को ऑक्सीजन देकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्ची के दिल की धड़कने रुक चुकी थी. जिसके बाद जांच के बाद डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

यूपी की रहने वाली थी मासूम

मृतक बच्ची की पहचान 2 वर्षीय चांदनी, पुत्री नेम राम, निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही माता-पिता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खड्ड में डूब रहे दो दोस्तों को बचाने उतरा युवक, डूबने से हुई मौत

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर में 2 वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर स्थित बगीचा गांव में एक प्रवासी मजदूर की 2 वर्षीय बच्ची की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई. ये मजदूर दंपति काफी सालों से बगीचा गांव में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूरी करके अपना जीवन निर्वाह करते हैं.

आंगन में खेलते हुए हुई गायब

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम को बच्ची आंगन में खेल रही थी. जहां पानी का ड्रम भी रखा हुआ था. माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे. जब थोड़ी देर बाद उनका ध्यान बच्ची की ओर गया तो उन्होंने देखा की बच्ची आंगन में नहीं है. जिसके बाद उन्होंने बच्ची को आसपास तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन बच्ची कहीं भी नजर नहीं आई.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

उसके बाद परिजनों से फिर से बच्ची की तलाश शुरू की और पानी के ड्रम में देखा बच्ची उसमें गिरी हुई थी. तब पिता ने बच्ची को ड्रम से निकाल कर आनन-फानन में तेगु बेहड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को ऑक्सीजन देकर होश में लाने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्ची के दिल की धड़कने रुक चुकी थी. जिसके बाद जांच के बाद डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

यूपी की रहने वाली थी मासूम

मृतक बच्ची की पहचान 2 वर्षीय चांदनी, पुत्री नेम राम, निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही माता-पिता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खड्ड में डूब रहे दो दोस्तों को बचाने उतरा युवक, डूबने से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.