ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बाइक सवारों ने दो साल के बच्चे का किया अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

कानपुर में दो बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक मासूम का किडनैप कर लिया. मौके पर लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक किनैपर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हर कोई सहम गया है.

कहां गया मासूम कार्तिक?
कहां गया मासूम कार्तिक?
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 10:47 PM IST

कहां गया मासूम कार्तिक?

कानपुर: यूपी के कानपुर के फूलबाग मंडी चौराहे पर सड़क किनारे खेल रहे दो साल के मासूम का दिनदहाड़े अपरहण कर लिया गया. दो बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने बच्चे को उठा लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक किनैपर फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लेकिन अभी तक ना तो बच्चे का ही सुराग मिल पाया है और ना ही किडनैपर के बारे में ही पुलिस कुछ पता लगा पाई.

कर्तिक को सकुशल बरामद करने के लिए प्रयास जारी: पुलिस के मुताबिक, फीलखाना थाना क्षेत्र में गांधीप्रतिमा के पास फुटपाथ किनारे दो साल का मासूम कार्तिक दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था. बच्चे के माता पिता इलाके में फल और सब्जियां बेचकर अपना भरण पोषण करते हैं. अचानक से बाइक सवार दो बदमाशों ने कार्तिक का अपहरण कर लिया. आसपास मौजूद लोग जब तक शोर मचाते हुए उनकी ओर दौड़े, लेकिन तब तक किडनैपर बच्चे को लेकर फरार हो गए. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है. बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी गई है. वहीं बच्चे के अपहरण की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सीसीटीवी के सहारे पुलिस आगे बढ़ा रही जांच: डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फुलबाग चौराहे के पास एक बच्चा खेल रहा था. तभी अचानक से आए दो बाइक सवार लोग मासूम को लेकर फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह पास मौजूद लोगों से पूछताछ कर बच्चों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब तीन-चार दिन पहले परिजनों का किसी से विवाद हुआ था. उनसे भी पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से भी जांच की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द; 6 महीने में दोबारा होगा पेपर, 48 लाख कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम

कहां गया मासूम कार्तिक?

कानपुर: यूपी के कानपुर के फूलबाग मंडी चौराहे पर सड़क किनारे खेल रहे दो साल के मासूम का दिनदहाड़े अपरहण कर लिया गया. दो बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने बच्चे को उठा लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक किनैपर फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. लेकिन अभी तक ना तो बच्चे का ही सुराग मिल पाया है और ना ही किडनैपर के बारे में ही पुलिस कुछ पता लगा पाई.

कर्तिक को सकुशल बरामद करने के लिए प्रयास जारी: पुलिस के मुताबिक, फीलखाना थाना क्षेत्र में गांधीप्रतिमा के पास फुटपाथ किनारे दो साल का मासूम कार्तिक दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था. बच्चे के माता पिता इलाके में फल और सब्जियां बेचकर अपना भरण पोषण करते हैं. अचानक से बाइक सवार दो बदमाशों ने कार्तिक का अपहरण कर लिया. आसपास मौजूद लोग जब तक शोर मचाते हुए उनकी ओर दौड़े, लेकिन तब तक किडनैपर बच्चे को लेकर फरार हो गए. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को समझते हुए डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है. बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी गई है. वहीं बच्चे के अपहरण की जानकारी के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सीसीटीवी के सहारे पुलिस आगे बढ़ा रही जांच: डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फुलबाग चौराहे के पास एक बच्चा खेल रहा था. तभी अचानक से आए दो बाइक सवार लोग मासूम को लेकर फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह पास मौजूद लोगों से पूछताछ कर बच्चों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब तीन-चार दिन पहले परिजनों का किसी से विवाद हुआ था. उनसे भी पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से भी जांच की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द; 6 महीने में दोबारा होगा पेपर, 48 लाख कैंडिडेट्स ने दिया था एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.