ETV Bharat / state

शिमला में पिकअप की चपेट में आया मासूम, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल - Shimla Road Accident - SHIMLA ROAD ACCIDENT

Shimla Road Accident: शिमला के तारा हॉल स्कूल नजदीक एक दो साल का मासूम पिकअप वैन से टकरा गया. इस हादसे में बच्चे को हल्की चोटें आई है. उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है. राहत की बात ये है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर....

शिमला में पिकअप की चपेट में आया मासूम
शिमला में पिकअप की चपेट में आया मासूम (CCTV Footage PIC)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 6:00 PM IST

Updated : May 6, 2024, 7:31 PM IST

शिमला में पिकअप की चपेट में आया मासूम (CCTV Footage)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. तारा हॉल स्कूल के पास एक पिकअप वैन की चपेट में दो साल का मासूम आ गया. गनीमत रही कि इस घटना में बच्चा सुरक्षित है. हालांकि, बच्चे को हल्की चोट आई है. उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है. वहीं, यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते शनिवार का है. हालांकि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखने में खौफनाक है. बताया जा रहा है कि न्यू शिमला निवासी एक महिला अपनी बड़ी बेटी को लेने के लिए तारा हॉल स्कूल पहुंची थी. इस दौरान महिला का दो साल का बेटा ईवांश मां का हाथ छोड़कर सड़क की ओर भागा और पिकअप से टकरा गया. गनीमत यह रही कि पिकअप ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दी, जिससे बच्चा पिछले टायर के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. हालांकि गाड़ी से टकराने से बच्चे के चेहरे पर हल्की चोट जरूर आई है.

बता दें कि बीते दो सप्ताह पहले भी मशोबरा में एक नर्स बस की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, बस स्टैंड में भी एक महिला बस की चपेट में आ गई थी और उसकी भी मौत हो गई थी. सड़क पर राहगीरों को अब चलने से अब डर लगने लगा है. तेज रफ्तार गाड़ी से कभी भी किसी के कुचलने की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

शिमला में पिकअप की चपेट में आया मासूम (CCTV Footage)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. तारा हॉल स्कूल के पास एक पिकअप वैन की चपेट में दो साल का मासूम आ गया. गनीमत रही कि इस घटना में बच्चा सुरक्षित है. हालांकि, बच्चे को हल्की चोट आई है. उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है. वहीं, यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते शनिवार का है. हालांकि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखने में खौफनाक है. बताया जा रहा है कि न्यू शिमला निवासी एक महिला अपनी बड़ी बेटी को लेने के लिए तारा हॉल स्कूल पहुंची थी. इस दौरान महिला का दो साल का बेटा ईवांश मां का हाथ छोड़कर सड़क की ओर भागा और पिकअप से टकरा गया. गनीमत यह रही कि पिकअप ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दी, जिससे बच्चा पिछले टायर के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. हालांकि गाड़ी से टकराने से बच्चे के चेहरे पर हल्की चोट जरूर आई है.

बता दें कि बीते दो सप्ताह पहले भी मशोबरा में एक नर्स बस की चपेट में आ गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, बस स्टैंड में भी एक महिला बस की चपेट में आ गई थी और उसकी भी मौत हो गई थी. सड़क पर राहगीरों को अब चलने से अब डर लगने लगा है. तेज रफ्तार गाड़ी से कभी भी किसी के कुचलने की आशंका बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Last Updated : May 6, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.