जयपुर : जिले के रेनवाल क्षेत्र में खेत में बने फार्म पौंड में पैर फिसलने से 13 वर्षीय बच्चा गिर गया. बच्चे का शोर सुनकर पास खड़ा ताऊ भी बचाने पौंड में कूद गया. पानी गहरा होने के चलते दोनों की मौत हो गई. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
रेनवाल थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल ने बताया कि रेनवाल थाना क्षेत्र के सलेहदीपुरा गांव में खेत में बने फार्म पौंड में 13 वर्षीय बच्चा विशाल का पांव फिसलने से खेत में बने फार्म पॉन्ड में जा गिरा. विशाल की आवाज सुनकर पास ही में खड़े 45 वर्षीय ताऊ बाबूलाल भी भतीजे को बचाने के लिए फार्म पौंड में कूद पड़े, लेकिन फार्म पौंड में पानी की गहराई अधिक होने से दोनों डूब गए और दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- मौसी के गांव आए युवक की खेत में बने गड्ढे में डूबने से मौत, भाईयों के साथ चारा लेने गया था - youth died in bharatpur
शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम : ग्रामीणों की सूचना के बाद रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम के आने से पहले ही ग्रामीणों की मदद से ताऊ और भतीजे दोनों के शवों को बाहर निकाल गया था. शवों को रेनवाल उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. देर शाम हो जाने के चलते दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा.