आगरा: यूपी के आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. पहले मामले में दसवीं के छात्र को पिता ने डांटा तो उसने गुरुवार को आत्महत्या कर लिया. छात्र के पिता अग्निशमन विभाग के सिपाही हैं. वहीं दूसरी घटना में शहर के ही एक कारोबरी ने पत्नी से विवाद होने पर बुधवार देर रात सुसाइड कर लिया. दोनों ही मामले में कोतवाली और हरीपर्वत थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
सिपाही के बेटा ने दी जान
एसीपी कोतवाली अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि अग्निशमन विभाग के सिपाही के बेटा ने आत्महत्या की है. पुत्र दसवीं का छात्र था. शुरूआती जांच में सामने आया कि छात्र ने ऑनलाइन किसी को 2 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. जब सिपाही को ये जानकारी हुई तो उन्होंने बेटा से पूछताछ की. उसे डांटा भी. जबकि, बेटे का कहना था कि दिल्ली में बहन को रुपए भेजे हैं. लेकिन, बहन के पास रुपए नहीं पहुंचे. इसी बात से नाराज होकर पिता ने डांटने के बाद डयूटी पर चले गए.
पिता की डांट से आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया. मामले की जानकारी होने पर कर में कोहराम मच गया. तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को लेकर इटावा लेकर चले गए. ये घटना ताजनगरी के नाई की मंडी थाना इलाके में ईदगाह फायर सर्विस स्टेशन परिसर में बने आवास की तीसरी मंजिल (B-17) की घटना बताई जा रही है.
कारोबारी ने दी जान
न्यू आगरा थाना के दयालबाग निवासी अमित मिश्रा ने आत्महत्या कर ली है. एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि, कॉपी-किताब के कारोबारी अमित मिश्रा के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. बेटा बीटेक कर रहा है. परिजन का कहना है कि अमित का कारोबार ठीक नहीं चल रहा था. बुधवार देर रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद अमित ने कमरे में गए. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : 'जिंदगी से ऊब गया हूं' मम्मी-पापा माफ कर देना, लिख IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या