पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र में पोस्ता की खेती करने वाले 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि अफीम की खेती करने वाले दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार भी किया गया है. दोनों पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के सोहे गांव के रहने वाले हैं. दोनों पर पहले से भी पोस्ता की खेती करने के आरोप में एफआईआर दर्ज है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के जयपुर के इलाके में अवैध रूप से पोस्ता की खेती की जा रही है. इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में एक अभियान शुरू किया गया.
पुलिस की टीम जैसे ही खेती वाले स्थान पर पहुंची तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दौड़कर मौके से खेती करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस ने 40 वर्षीय सत्येंद्र पासवान और 45 वर्षीय लखन यादव को गिरफ्तार किया है.
दोनों मनातू थाना क्षेत्र के सोहे के रहने वाले हैं. दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने पोस्ता की खेती करने वाले 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि गिरफ्तार सत्येंद्र और लखन यादव पर पहले से भी पोस्ता की खेती करने के आरोप में एफआईआर दर्ज है.
दोनों आरोपियों ने पुलिस को खेती करने वालों के कई नाम बताए हैं जिसके बाद अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई जानकारियां मिली हैं. पूछताछ में पूरे नेटवर्क का पता चला है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
टेक्नोलॉजी की मदद से नष्ट की जा रही है अफीम की खेती, सैटेलाइट से की जा रही निगरानी
अफीम को लेकर खतरे में थानेदार, ग्राम प्रधान के जेल जाने से किसान भी खौफ में
खूंटी एसपी की अफीम को लेकर थाना प्रभारियों को हिदायत, कहा- एक्शन लें वरना कार्रवाई के लिए रहे तैयार