ETV Bharat / state

राजबन में सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन मिला एक महिला और बच्ची का शव, दो लोग अब भी लापता - dead bodies found in Rajban

2 dead body found in Rajban: राजबन में अब तक 8 लोगों के शव मिल चुके हैं. सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन एक महिला और बच्ची का शव मिला है. वहीं, 6 शवों को पहले ही बरामद कर लिया गया है.

DEAD BODIES FOUND IN RAJBAN
राजबन में मिले 8 लोगों के शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 5:03 PM IST

मंडी: जिला के पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को 2 और शवों को तलाशने में सफलता मिली है. यह शव 23 वर्षीय सोनम पत्नी राम सिंह व उनकी 3 माह की मासूम बेटी मानवी के हैं.

बीते तीन दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 लोगों के शव मलबे से निकाले गए थे. वहीं, रविवार दोपहर को 2 और शव मिलने के बाद अब तक 8 शव मिल गए हैं. फिलहाल दो लोग अब भी लापता हैं.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया "रविवार को दो शव बरामद किए गए हैं. 31 जुलाई की रात को चौहार घाटी के राजबन गांव में बादल फटने की घटना से तीन घर जमींदोज हो गए थे. इस घटना में 10 लोग लापता हुए थे जिनकी तलाश चौथे दिन भी जारी है."

सर्च ऑपरेशन के पहले दिन सौजू राम उम्र 80 साल, चिंडी देवी उम्र 75 साल, चैत्री देवी उम्र 90 साल के शव बरामद हुए थे. वहीं, दूसरे दिन 8 व 9 वर्षीय आर्यन और अमन व सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन 11 साल की अनामिका का शव बरामद हुआ था. वहीं, आज दो और लोगों के शव सर्च अभियान में मिले हैं.

दो लोग अब भी लापता

बता दें कि 46 वर्षीय खुडी देवी और 30 वर्षीय हरदेव अभी भी लापता हैं. इलाके में हो रही बारिश सर्च ऑपरेशन में बाधा बन रही है. बावजूद इसके घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के जवान बिना किसी मशीनरी के सर्च ऑपरेशन में डटे हुए हैं. उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया "अब तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और 2 लापता लोगों की तलाश जारी है"

ये भी पढ़ें: सुन्नी डैम क्षेत्र में महिला का एक शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

मंडी: जिला के पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को 2 और शवों को तलाशने में सफलता मिली है. यह शव 23 वर्षीय सोनम पत्नी राम सिंह व उनकी 3 माह की मासूम बेटी मानवी के हैं.

बीते तीन दिनों से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 लोगों के शव मलबे से निकाले गए थे. वहीं, रविवार दोपहर को 2 और शव मिलने के बाद अब तक 8 शव मिल गए हैं. फिलहाल दो लोग अब भी लापता हैं.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया "रविवार को दो शव बरामद किए गए हैं. 31 जुलाई की रात को चौहार घाटी के राजबन गांव में बादल फटने की घटना से तीन घर जमींदोज हो गए थे. इस घटना में 10 लोग लापता हुए थे जिनकी तलाश चौथे दिन भी जारी है."

सर्च ऑपरेशन के पहले दिन सौजू राम उम्र 80 साल, चिंडी देवी उम्र 75 साल, चैत्री देवी उम्र 90 साल के शव बरामद हुए थे. वहीं, दूसरे दिन 8 व 9 वर्षीय आर्यन और अमन व सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन 11 साल की अनामिका का शव बरामद हुआ था. वहीं, आज दो और लोगों के शव सर्च अभियान में मिले हैं.

दो लोग अब भी लापता

बता दें कि 46 वर्षीय खुडी देवी और 30 वर्षीय हरदेव अभी भी लापता हैं. इलाके में हो रही बारिश सर्च ऑपरेशन में बाधा बन रही है. बावजूद इसके घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के जवान बिना किसी मशीनरी के सर्च ऑपरेशन में डटे हुए हैं. उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया "अब तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और 2 लापता लोगों की तलाश जारी है"

ये भी पढ़ें: सुन्नी डैम क्षेत्र में महिला का एक शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.