नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई दो बिना नंबर प्लेट की ब्रेजा कार और अवैध हथियार बरामद किए है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
दरअसल, गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके चलते जिले में चेकिंग अभियान के दौरान लूट और चोरी करने वाले बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार को एटीएस गोल चक्कर के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख पुलिस शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एटीएस गोल चक्कर के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों की पहचान जिला शामली निवासी मुकीम उर्फ मुखी और मुजम्मिल के रूप में हुई है. यह दोनों शातिर लुटेरे हैं जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहले गाड़ियों की रेकी करते थे और उसके बाद गाड़ियों की चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें : B.Tech पास इंजीनियर ने बनाया गैंग, मोबाइल टावरों से चुराते थे महंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज
पुलिस ने बताया कि दोनों चोरों की निशानदेही पर इनके पास से बिना नंबर प्लेट की दो चोरी की ब्रेजा कार, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है. दोनों चोरों पर गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास भी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें : अंतरराज्यीय पारदी गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, 20 हजार रुपये का था इनाम घोषित