शिमला: हिमाचल प्रदेश में सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर राज्य सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के विभाग को बदला गया है. इसके अलावा अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे दो आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी है. हिमाचल सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विमल गुप्ता को विजिलेंस से हटाकर आईजी वेलफेयर एंड एडमिन लगाया है. वहीं, डीआईजी वेलफेयर एंड एडमिन अनुपम शर्मा को डीआईजी जेल लगाया गया है. इसके अलावा पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस राहुल नाथ को विजिलेंस में डीआईजी और बैच की आईपीएस रंजना चौहान को डीआईजी कानून एवं व्यवस्था में तैनाती दी गई है.
हिमाचल पुलिस में भी किया था बड़े फेरबदल
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीते दिनों पुलिस में एक बड़ा फेरबदल किया था. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी को सीआईडी का डीजी बनाया था. राज्य की खुफिया एजेंसी सीआईडी के मुखिया को बदल दिया था. सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1991 बैच के IPS अतुल वर्मा को डीजी CID लगाया था. इसे लेकर गुरुवार देर रात ऑर्डर जारी कर दिए गए थे.
सतवंत एडीजी विजिलेंस के तौर पर नियुक्त
इससे पहले सतवंत अटवाल सीआईडी के डीजी का कार्यभार देख रही थी. सरकार ने अब उनसे यह कार्यभार वापस ले लिया है. सतवंत अटवाल अब ADG विजिलेंस के तौर पर काम करेंगी. वहीं, एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब आधिकारिक फेरबदल किया है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सियासी उथल पुथल के बीच पुलिस और अधिकारियों के बीच फेरबदल भी जारी है. जहां कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. वहीं, कई अधिकारियों से उनके कार्यभार वापस लेकर, उन्हें अन्य कार्यभार सौंपे जा रहे हैं.