ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो पक्ष हुए आमने-सामने, हमले में एक पक्ष के चार लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती - clash over land dispute in 2 groups - CLASH OVER LAND DISPUTE IN 2 GROUPS

बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मीणा का झोपड़ा में दो पक्ष जमीन विवाद को लेकर आपस में उलझ गए. इस हमले में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

clash over land dispute in 2 groups
जमीन विवाद को लेकर हमले में चार घायल (ETV Bharat Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 3:58 PM IST

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरूंधन के मीणा का झोपड़ा गांव में शनिवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एक पक्ष के चार जने घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तालेड़ा थाने के एएसआई बृजराज सिंह ने बताया कि घायलों के पर्चा बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

मीणा का झोपड़ा निवासी हेमराज ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने घर पर बैठा हुआ था. तभी मकान के पीछे स्थित उसके खाते की जमीन से कुछ लोगों की आवाजें आने लगी. इस पर वहां जाकर देखा, तो कुछ लोग जमीन पर हकाई करने का प्रयास कर रहे थे. जब उन्हें टोका, तो वे गालीगलौज करते हुए घर की ओर आए. इस पर पीड़ित ने अपने भाई प्रभु लाल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे एक राय होकर जमीन जोतना चाह रहे थे.

पढ़ें: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के कई लोग जख्मी, मौके पर पुलिस बल तैनात - Bloody Conflict In Govindgarh

आरोपियों ने उसकी बेटी गायत्री और भाई प्रभु लाल और पीड़ित हेमराज व अन्य पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें चार जनों को चोटें आई हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हेमराज ने आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी जमीनी विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की. उसका आरोप है कि कुछ लोग उसकी खाते की जमीन पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं. इसकी लिखित में शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी दी जा चुकी है, लेकिन तालेड़ा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरूंधन के मीणा का झोपड़ा गांव में शनिवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एक पक्ष के चार जने घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तालेड़ा थाने के एएसआई बृजराज सिंह ने बताया कि घायलों के पर्चा बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

मीणा का झोपड़ा निवासी हेमराज ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने घर पर बैठा हुआ था. तभी मकान के पीछे स्थित उसके खाते की जमीन से कुछ लोगों की आवाजें आने लगी. इस पर वहां जाकर देखा, तो कुछ लोग जमीन पर हकाई करने का प्रयास कर रहे थे. जब उन्हें टोका, तो वे गालीगलौज करते हुए घर की ओर आए. इस पर पीड़ित ने अपने भाई प्रभु लाल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे एक राय होकर जमीन जोतना चाह रहे थे.

पढ़ें: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के कई लोग जख्मी, मौके पर पुलिस बल तैनात - Bloody Conflict In Govindgarh

आरोपियों ने उसकी बेटी गायत्री और भाई प्रभु लाल और पीड़ित हेमराज व अन्य पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें चार जनों को चोटें आई हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हेमराज ने आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी जमीनी विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की. उसका आरोप है कि कुछ लोग उसकी खाते की जमीन पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं. इसकी लिखित में शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी दी जा चुकी है, लेकिन तालेड़ा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.