अलीगढ़ : जिले के गांधी पार्क थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार को देर रात दाउद खां रेलवे स्टेशन के पास दो छात्राएं राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं. ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस दाउद खां रेलवे स्टेशन के पास करीब 45 मिनट तक रुकी रही. वहीं, घटना की जानकारी पर आरपीएफ, जीआरपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रैक साफ होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाली दोनों छात्राएं अलीगढ़ की ही रहने वाली हैं. महुआखेड़ा की रहने वाली तनु (20) और दूसरी गांधीपार्क थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू (25) बताई जा रही है. दोनों सहेलियां हैं और बुधवार शाम को अपनी किसी सहेली की बर्थडे पार्टी में जाने की बात बोलकर अपने घर से निकली थीं.
बता दें कि दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस हर दिन की तरह बुधवार को भी अपने निर्धारित समय पर निकली थी. देर रात लगभग 9:15 बजे ट्रेन अलीगढ़ के दाउद खां रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गईं. बताया जा रहा है कि दोनों छात्राओं ने आत्महत्या की है, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे में जान गंवाने वाली एक युवती एलएलबी की छात्रा है, वहीं, दूसरी बीएससी की छात्रा बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए और रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया.
यह भी पढ़ें : संदिग्ध हालात में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत