अमरोहा : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के गांव में लगातार दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मचा गया. पुलिस ने मासूम के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि देहात थाना क्षेत्र में लगातार 2 दिन में दो बच्चों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को देहात थाना क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे के नजदीक रहने वाले गनेशी की पत्नी शीला व उसका दोनों बेटे विशाल व मोहित सुबह करीब 6:00 बजे खेत पर काम करने चले गए थे. उनके मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था. दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था. जब शाम करीब 5:00 बजे विशाल खेत से घर स्प्रे मशीन लेने पहुंचा तो घर के अंदर गांव के ही विपिन सैनी के 4 साल के बेटे माहिर का शव पड़ा हुआ था. उसके चेहरे पर भी चोट के निशान थे हालांकि, उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, दूसरी ओर बुधवार को पड़ोस में रहने वाले मासूम चिराग की हत्या होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, दूसरा मामला गांव में रहने वाले दिव्यांग राजू सैनी का है. उसके परिवार में पत्नी खेमवती, बेटी कोमल, बेटा चिराग व जय सिंह हैं. राजू के साथ उसकी माता शांति देवी और पिता रामस्वरूप भी रहते हैं, जिसमें राजू की पत्नी भी दिव्यांग है. राजू खेती के साथ गांव में सिलाई का काम भी करता है. गांव में ही उसकी दुकान है. राजू सैनी का बेटा चिराग कक्षा तीन में पढ़ता था. बुधवार की दोपहर चिराग साइकिल लेकर खेत से घर जाने की बात कहकर निकला था. लगभग 12:00 बजे बेटी कोमल खेत से घर लौटी.
इस दौरान कोमल घर की सफाई करने लगी. कोमल ने जब पास में ही रखे ईंट के ढेर के पास देखा तो वहां चिराग का शव पड़ा हुआ था, जिसे देखते ही उसकी चीख निकल गई. शोरशराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसमें लोगों ने देखा तो चिराग के गले व चेहरे पर चोट के निशान थे. जिन्होंने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि, परिजनों ने मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया था. उनकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया ने बताया कि बुधवार को मासूम की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों की तहरीर पर संसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी में तेज रफ्तार का कहर: रायबरेली में कार ने एक परिवार के 5 लोगों को रौंदा, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत - Rae Bareli Road Accident
यह भी पढ़ें : कौशांबी में बड़ा हादसा, चचेरे भाई-बहन की तालाब में डूब कर मौत - Kaushambi News