पलामू: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई. पलामू लोकसभा सीट ने 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. सोमवार को सीपीआई के प्रत्याशी अभय कुमार और भागीदारी पार्टी (पी) के सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन वापस ले लिया है. पलामू लोकसभा सीट पर अब नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
पलामू लोकसभा सीट पर क्रमानुसार 1- कामेश्वर बैठा (बसपा) 2-ममता भुइयां (राजद) 3- विष्णुदयाल राम (भाजपा) 4- ब्रजेश कुमार तुरी (राष्ट्रीय समानता दल) 5- महिंद्रा बैठा ( सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट) 6- रामबचन राम (बहुजन मुक्ति पार्टी) 7- वृंदाराम (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक) 8- सनन राम (लोकहित अधिकार पार्टी) 9- गणेश रवि (निर्दलीय).
नामांकन वापसी की समय खत्म होने के बाद पलामू डीसी शाशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. डीसी ने बताया कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन सीपीआई के अभय कुमार और भागीदारी पार्टी के सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन वापस लिया है. उन्होंने बताया लोकससभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. मंगलवार को व्यय को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी.
उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. पलामू लोकसभा सीट पर 22,43,034 मतदाता हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है, मतदान केंद्रों पर पर्याप्त बल उपलब्ध करवाया जाएगा. अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के चार एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-