जयपुर: राजधानी के नाहरगढ़ की पहाड़ी पर दो भाइयों के लापता होने के मामले में अभी तक भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जबकि एक भाई का शव बरामद हो चुका है, दूसरे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. लगातार पुलिस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तलाश कर रही हैं. हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे की सहायता से भी लापता युवक की तलाश की गई. लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस तकनीकी बिंदुओं के आधार पर भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
घना जंगल होने से तलाश बनी चुनौती: ईटीवी भारत की टीम लाइव रिपोर्टिंग के लिए उस जगह पहुंची, जहां लापता युवक की लास्ट लोकेशन पुलिस को मिली थी. लास्ट लोकेशन वाली जगह के आसपास ही आशीष की डेड बॉडी रिकवर हुई थी. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर घना जंगल और कटीली झाड़ियां में पुलिस के जवान लापता युवक की तलाश कर रहे हैं. जंगल काफी घना होने की वजह से लापता युवक की तलाश करना काफी चुनौती बन गया है. जंगल ऐसा घना है कि अगर अंदर कोई चला गया तो बाहर निकलना मुश्किल है.
5 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग: नाहरगढ़ के जंगल में जंगली जानवरों का भी डर है. दिन-रात पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम में बारिश के मौसम में भी युवक की तलाश में जुटी हुई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा समेत पुलिस जयपुर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. 5 दिन बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं लग पाया है.
आशीष के सिर में लगी थी चोट: एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि शास्त्री नगर थाने में दो युवकों के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. जिनमें से एक युवक आशीष की डेड बॉडी इसी जगह पर बरामद हुई थी. डीसीपी नॉर्थ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. सभी बिंदुओं पर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. जंगल में रास्ता भटकने के बाद दोनों भाइयों का आपस में संपर्क खत्म हो गया था. इसके बाद दोनों में से एक भाई की अपने घर पर बातचीत हुई थी. जिसने अपने घर वालों को दोनों के बिछड़ने की बात बताई थी. पिछले एक महीने से काफी बारिश हुई है, जिससे जंगल में घास, झाड़ियां और पेड़ों की ग्रोथ हुई है. ऐसे में किसी को तलाश करना भी काफी मुश्किल होता है. दूसरे लापता युवक की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आशीष की मौत सिर में चोट लगने से बताई जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक रविवार सुबह शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले दो सगे भाई राहुल और आशीष पाराशर चरण मंदिर घूमने के लिए नाहरगढ़ की पहाड़ी पर गए थे. परिजनों की ओर से शास्त्री नगर थाने में दोनों युवकों के लापता होने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने नाहरगढ़ की पहाड़ी और जंगल में युवकों की तलाश शुरू की. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सोमवार को एक युवक आशीष पाराशर का शव झाड़ियों में बरामद हुआ. आशीष की मौत सिर में चोट लगने से बताई जा रही है.
मोबाइल हो गया था बंद: रविवार को दोपहर तक युवकों की परिजनों से बातचीत हुई थी. बड़ा भाई राहुल पाराशर और छोटा आशीष पाराशर ने रास्ता भटकने की सूचना दी थी. दोपहर बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने थाने पर पहुंचकर लापता होने की सूचना पुलिस को दी. उसी दिन दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस के साथ सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वन विभाग की टीम में भी सर्च कर रही है. जंगली जानवर के हमला करने की संभावनाओं को देखते हुए भी लापता युवक की तलाश की जा रही है.