डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस ने खेड़ा कच्छवासा में मोबाइल शॉप और किराना दुकान में चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी का माल खरीदने वाले 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए हैं.
सदर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि खेड़ा कच्छवासा गांव में तालाब के किनारे स्थित एक मोबाइल व किराणा दुकान में चोरी की वारदात हुई थी. शैलेष सेवक ने रिपोर्ट में बताया कि चोर तालाब के रास्ते होकर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. चोर दुकान से 1 लाख 70 हजार का कैश, 60 मोबाइल, चार्जर के 6 बॉक्स, 40 बॉक्स ईयरफोन, एक लैपटॉप, एक सीपीयू, एक एलईडी, 9 कैमरे व एक डीवीआर, एक कलर प्रिंटर सहित हजारों का सामान चोरी करके ले गए थे. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी.
थानाधिकारी ने बताया की चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने चोरी के मोबाइल बेच दिए थे. पुलिस ने चोरी के मोबाइल व अन्य सामान खरीदने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी धवल उर्फ चिराग (21) पुत्र विजयपाल परमार मीणा, राजू उर्फ राजा (20) पुत्र शंकर परमार, शेखर (25) पुत्र सुरेश कुमार खुशलानी, महेंद्र (38) पुत्र लालशंकर ननोमा, सुनील (26) पुत्र मुकेश कोटेड निवासी, आशीष उर्फ आदि (19) पुत्र राजू गमेती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली है. वहीं पुलिस ने चोरी के बाद खरीदा गया माल बरामद कर लिया है.