सहरसा : बिहार में पुल-पुलिया के गिरने का सिलसिला जारी है. इस बार सहरसा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जहां 19 साल पुरानी पुलिया ने जलसमाधि ले ली है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा वो लोग परेशान हैं जिनके घर में आज शादी है.
सहरसा में पुलिया नदी में समायी : बुधवार को बाढ़ के पानी में महिषी प्रखंड के 17 नंबर रोड सरडीहा चौक से बलिया सिमर, कुंदह जाने वाली सड़क की पुलिया धराशाई हो हई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी में कैसे पुलिया बह गई.
दर्जनों गांव के लोग प्रभावित : पुलिया बहने से बलिया सिमर, कुंदह सहित दर्जनों गांव का आवागवान बंद हो गया है. वहीं दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से भी संपर्क टूट गया है. आज लगन का दिन है. कई घरों में शादी है, पर संपर्क टूट जाने से शादी पर संकट मंडराने लगा है. परिवार वाले चिंतित नजर आ रहे हैं.
''बाढ़ के पानी बढ़ने के कारण पुलिया गिर गयी है. हमारे गांव में 10 शादी है. मेरी बेटी की भी आज शादी है. अब बारात और दूल्हा कैसे घर तक पहुंचेंगे समझ में नहीं आ रहा है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. पुलिया काफी कमजोर हो गई थी. जिस वजह से पानी के दबाव को नहीं झेल पाई.'' - प्रमोद कुमार साह, ग्रामीण
'प्रशासन ध्यान दिया रहता तो..' : ग्रामीण रामप्रवेश सादा की मानें तो ये पुलिया कोसी के कछार पर था. ये कुंदह पंचायत जाने वाली रोड है. पानी के दबाव के कारण ये पुलिया और रोड टूट गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2005 में इस पुलिया का निर्माण कराया गया था. यह काफी कमजोर हो गई थी. प्रशासन ध्यान दिया रहता तो यह वाक्या नहीं होता. वहीं सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. कुछ देर रहने के बाद चलते बने.
क्या बोले अधिकारी ? : ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता छोटे प्रसाद ने इस मामले पर कहा है कि, ''साल 2005 में विधायक फंड से पुलिया का निर्माण हुआ था. कोसी की तेज धार के कारण पुलिया ध्वस्त हुई है. आवागमन बाधित हुआ है, शीघ्र ही इसे बहाल कर दिया जाएगा.''
ये भी पढ़ें :-
बगहा में तेज बारिश के कारण पुलिया ध्वस्त, 25 गांवों का टूटा संपर्क - Culvert Broke In Bagaha