सिरमौर: हाल ही में एक-एक कर निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपनी सेवाएं महंगी किए जाने के बाद बहुत से लोगों का रुझान एक बार फिर बीएसएनएल की तरफ हो रहा है. बहुत से उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबरों को बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं.
इसी बीच अब बीएसएनएल हिमाचल प्रदेश के दो जिलों सिरमौर व सोलन में बहुत से मोबाइल टावर लगाने जा रहा है, ताकि लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें. इस पर अभी काम चल रहा है.
शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि बीएसएनएल लगातार कनेक्टिविटी का सुधार करने व क्वालिटी सर्विसेज देने के साथ-साथ जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है वहां पर बीएसएनएल का टावर लगाकर कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम कर रहा है.
इसी कड़ी में जिला सिरमौर व सोलन में 174 मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं. इनमें से 95 टावर लग चुके हैं. 10 टावर पूरी तरह से चालू हो चुके हैं. 36 टावर इसी महीने चालू हो जाएंगे. ऐसे में कुल मिलाकर 46 टावर इस महीने एक्टिवेट हो जाएंगे.
सांसद ने बताया 105 मोबाइल टावरों को 2जी से 4जी में कन्वर्ट किया जा रहा है, जिसमें से 45 मोबाइल टावरों को 4जी में तब्दील कर दिया गया है और शेष पर काम चला है. बीएसएनएल ने इस बार बेहतर सुविधाएं देने के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने का जो प्रयास किया है, उससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल पाएंगी.
सांसद ने कहा टेलीकॉम की निजी कंपनियों की सेवाएं दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं. भले ही इनकी सेवाएं बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के अधिकारियों से कहा गया है कि लोगों को बेहतर सर्विस दी जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को बीएसएनएल से जोड़ने पर काम किया जाए.
इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोगों को बीएसएनएल के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी मिल सके.
बता दें कि बीएसएनएल ने सिरमौर जिले की सबसे उंची चोटी चूड़धार पर 4जी मोबाइल टावर लगाने की योजना बनाई है जिसको लेकर मंदिर कमेटी से बातचीत चल रही है. यदि सब ठीक रहा तो जल्द ही यहां भी लोगों को मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल चूड़धार पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल वार्डर के इतने पदों पर होगी भर्ती, इस दिन है एग्जाम