ETV Bharat / state

दिल्ली के गोविंदपुरी में 17 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या - minor stabbed to death in delhi - MINOR STABBED TO DEATH IN DELHI

Minor stabbed to death in Delhi: दिल्ली में नाबालिग लड़के को चाकू मारे जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चाकू मारे जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला गोविंदपुरी इलाके से सामने आया, जहां 17 वर्षीय नाबालिग को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान फैजल के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है.

साउथ ईस्ट डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे इस घटना को लेकर सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. जांच में सामने आया कि नाबालिग ई-रिक्शा से जा रहा था, इस दौरान स्कूटी से आए लड़कों ने उसपर चाकू से हमला किया और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- मोबाइल लूटने का विरोध किया तो रिक्शा चालक की चाकू मारकर कर दी हत्या, एक हफ्ते में 6 मर्डर...!

डीसीपी ने आगे बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वारदात को अंजाम देने वालों के बारे में बताया जा रहा है कि वह भी नबालिग हैं. फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह नाबालिग लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सोमवार रात घटनास्थल से गुजरते समय पुलिस ने उन्हें उस मार्ग से जाने से रोका, तब उन्हें पता चला कि वहां किसी को चाकू मारा गया है. देर रात करीब 1:30 बजे वहां काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में छह हत्याओं कि घटना सामने आई है.

यह भी पढ़ें- कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारकर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में चाकू मारे जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला गोविंदपुरी इलाके से सामने आया, जहां 17 वर्षीय नाबालिग को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान फैजल के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है.

साउथ ईस्ट डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे इस घटना को लेकर सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. जांच में सामने आया कि नाबालिग ई-रिक्शा से जा रहा था, इस दौरान स्कूटी से आए लड़कों ने उसपर चाकू से हमला किया और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- मोबाइल लूटने का विरोध किया तो रिक्शा चालक की चाकू मारकर कर दी हत्या, एक हफ्ते में 6 मर्डर...!

डीसीपी ने आगे बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वारदात को अंजाम देने वालों के बारे में बताया जा रहा है कि वह भी नबालिग हैं. फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह नाबालिग लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सोमवार रात घटनास्थल से गुजरते समय पुलिस ने उन्हें उस मार्ग से जाने से रोका, तब उन्हें पता चला कि वहां किसी को चाकू मारा गया है. देर रात करीब 1:30 बजे वहां काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में छह हत्याओं कि घटना सामने आई है.

यह भी पढ़ें- कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारकर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.