राजसमंद. जिले के नाथद्वारा शहर से एक 17 साल की नाबालिग बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. बच्ची के माता-पिता घर के पास स्थित मंदिर में जागरण में गए थे. वहीं, पूजा खत्म होने के बाद जब घर लौटे तो बच्ची नहीं दिखी. इस पर उन लोगों ने आस पड़ोस व नाते रिश्तेदारों से उसके बारे में पता किया, लेकिन बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चला. आखिरकार परिजनों ने श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिग बच्ची की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है.
श्रीनाथजी मंदिर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि भील बस्ती, कनवा, नाथद्वारा निवासी पूर्णिमा पुत्री शंकरलाल मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि 15 फरवरी की शाम को वो उसके पति के साथ जागरण में गई थी. तब उसकी नाबालिग बेटी घर पर थी और रात 9 बजे जब वो वापस लौटी तो बेटी नहीं मिली. आस पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां उसने बच्ची की तलाश की, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इस बीच एक अज्ञात व्यक्ति का उसे फोन आया और बताया कि उनकी बेटी उसके पास है. उसके बाद फोन काट दिया. उसके बाद पीड़ित परिवार ने नाबालिग बेटी की काफी तलाश की.
इसे भी पढ़ें - Children Missing In Rajasthan : जयपुर के बाद अजमेर और भीलवाड़ा सबसे असुरक्षित, बीते 3 साल में 13,570 नाबालिग लापता
अब परेशान होकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और श्रीनाथजी मंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. श्रीनाथजी मंदिर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 17 साल की नाबालिग के लापता होने का प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश के लिए एएसआई मानाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम लगी है. लापता बच्ची की मां के मोबाइल पर आए कॉल की भी जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है.