नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की डासना जेल में हाल ही में 17 कैदियों ने हाईस्कूल और 21 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है. दरअसल, यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए 17 कैदियों और इंटरमीडिएट के लिए 23 कैदियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से हाईस्कूल के 17 और इंटरमीडिएट के 21 कैदियों ने परीक्षा दी थी. सभी पास हो गए हैं.
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, डासना जेल के दस कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी और सात कैदियों ने द्वितीय श्रेणी में पास की है. जबकि इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में चार, द्वितीय श्रेणी में पांच और तृतीय श्रेणी में 8 कैदियों ने परीक्षा पास की है. जिला कारागार गाजियाबाद के अधीक्षक आलोक सिंह के मुताबिक, गाजियाबाद की डासना जेल सहारनपुर मंडल और मेरठ मंडल का कारागार का परीक्षा केंद्र है.
मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल के सभी बंदी डासना जेल में स्थित परीक्षा केंद्र में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं देते हैं. बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही संबंधित जिलों के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले कैदियों को डसना जेल में शिफ्ट किया जाता है.
यह भी पढ़ें-पिता ने बेचे सब्जी, बिहार से गाजियाबाद आकर किराए पर रहे, अब बेटे ने किया जिला टॉप
उन्होंने आगे बताया कि जेल में रहकर जो बंदी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, उनको बोर्ड परीक्षाओं से कई महीने पहले ही स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे समय रहते परीक्षाओं की तैयारी कर सकें. कैदियों के परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें-डीयू के कॉलेजों में अटेंडेंस मामले को लेकर हुई बैठक, DU प्रशासन ने कॉलेजों को दिए कई आदेश