ETV Bharat / state

16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र कल से, स्पीकर देवनानी ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग.. जानें क्या माजरा - Rajasthan Assembly session - RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से पहले आज शाम को 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पक्ष-विपक्ष के सहयोग से सदन सुचारू रूप से चले, इसको लेकर चर्चा होगी.

RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 8:15 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को धरने की तैयारी में है तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी तैयार है. यही वजह है कि सत्र शुरू होने ठीक एक दिन पहले यानी आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर होगी बैठक : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी, देवनानी ने अध्यक्ष बनने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा शुरू की है. बैठक में सदन के दौरान एक घंटे का भोजनावकाश देने पर भी चर्चा होगी. लोकसभा में यह परम्परा लम्बे समय से चल रही है. बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूर्व में कह चुके हैं कि विधानसभा के आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे. सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाएं.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा सत्र से पहले आज होगी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक, सदन में रखे जाने वाले विधेयक का होगा अनुमोदन - Rajasthan Cabinet Meeting

BAC की बैठक : सत्र से पहले विधानसभा में आज शाम 4 बजे पहले ऑल पार्टी मीटिंग होगी, जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे BAC की बैठक होगी, इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रति पक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेता मौैजूद रहेंगे. BAC की बैठक में बजट को लेकर तारीख तय होगी, इसके साथ सत्र कब तक बुलाया जाएगा, उसको लेकर भी चर्चा होगी. हालांकि सूत्रों की माने तो 10 जुलाई को भजन लाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा आज BAC की बैठक में होगी.

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को धरने की तैयारी में है तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी तैयार है. यही वजह है कि सत्र शुरू होने ठीक एक दिन पहले यानी आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर होगी बैठक : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी, देवनानी ने अध्यक्ष बनने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा शुरू की है. बैठक में सदन के दौरान एक घंटे का भोजनावकाश देने पर भी चर्चा होगी. लोकसभा में यह परम्परा लम्बे समय से चल रही है. बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूर्व में कह चुके हैं कि विधानसभा के आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे. सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाएं.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा सत्र से पहले आज होगी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक, सदन में रखे जाने वाले विधेयक का होगा अनुमोदन - Rajasthan Cabinet Meeting

BAC की बैठक : सत्र से पहले विधानसभा में आज शाम 4 बजे पहले ऑल पार्टी मीटिंग होगी, जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे BAC की बैठक होगी, इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रति पक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेता मौैजूद रहेंगे. BAC की बैठक में बजट को लेकर तारीख तय होगी, इसके साथ सत्र कब तक बुलाया जाएगा, उसको लेकर भी चर्चा होगी. हालांकि सूत्रों की माने तो 10 जुलाई को भजन लाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा आज BAC की बैठक में होगी.

Last Updated : Jul 2, 2024, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.