ETV Bharat / state

जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ, शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि - Jaipur bomb blasts anniversary - JAIPUR BOMB BLASTS ANNIVERSARY

जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की 16वीं बरसी पर सोमवार को सांगानेरी गेट पर शहरवासी इकट्ठे हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं, छोटी चौपड़ पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जयपुर बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी
जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 10:38 PM IST

जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी, (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी पर सोमवार को जयपुरवासी सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के बाहर जुटे. यहां श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले श्रद्धालुओं का एक छोर सांगानेरी गेट पर था, तो दूसरा बड़ी चौपड़ को छू रहा था.

छोटी काशी सोमवार को श्रीराम और हनुमान के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. हनुमान चालीसा की चौपाइयों की गूंज परकोटे में दूर-दूर तक सुनाई दी. चारदीवारी के इतिहास में 3 जून 2023 के बाद दूसरी बार दूधिया रोशनी में भक्तों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा की चौपाइयां पढ़ीं. इससे पहले बैंड और ड्रम वादकों की जुगलबंदी के बीच गूंजती शंख ध्वनि ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भगवा साफा धारण कर भाग लिया. वहीं, उत्साही जनों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की. हनुमान चालीसा पाठ के लिए पूरे जौहरी बाजार को ध्वज पताकाओं से सजाया गया. बिजली के पोल और दोनों और बरामदों पर ओम अंकित केसरिया रंग की ध्वज पताकाएं लगाई गईं. व्यापारी समय से पहले प्रतिष्ठान बंद कर मौके पर पहुंचे और सभी ने हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई.

इसे भी पढ़ें-Special : आज ही के दिन धमाकों से दहला था जयपुर, हर साल 13 मई को जख्म हो जाते हैं हरे - Jaipur Bomb Blast 2008

बालमुकुंद आचार्य रहे मौजूद : इससे पहले सांगानेरी गेट के पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी में विराजे पवनसुत भगवान हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर संत अमरनाथ महाराज ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ व्यक्तिगत रूप से करने के साथ ही समय-समय पर सामूहिक रूप से भी करना चाहिए. इससे देश और समाज के संकट दूर होते हैं. हनुमान चालीसा की चालीस चौपाइयों में अपार शक्ति समाहित है. हनुमान चालीसा पाठ के दौरान बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट के लिए यातायात खुला रहा, लेकिन वाहन चालकों ने स्वयं ही वाहन रोककर कार्यक्रम का आनंद लिया. इस दौरान हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, भाजपा नेता मंजू शर्मा, गायत्री परिवार के मनु महाराज सहित कई विशिष्ट जन भी मौजूद रहे.

शहीद पुलिसकर्मियों की दी गई श्रृद्धांजलि : राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. बम ब्लास्ट में करीब 71 लोगों की मौत हुई थी. सीरियल बम ब्लास्ट में 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. बम ब्लास्ट में जयपुर के कोतवाली थाने के दीपक यादव और भारत भूषण शर्मा शहीद हुए थे. माणक चौक थाने के शहनवाज शहीद हुए थे. जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर शाम को जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को छोटी चौपड़ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जयपुर की छोटी चौपड़ पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जयपुर बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कैंडल जलाई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत, एसीपी कोतवाली अनूप सिंह, एसएचओ कोतवाली राजेश शर्मा समेत पुलिस के कई अधिकारी और जवान शामिल हुए.

जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी, (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जयपुर बम धमाके की 16वीं बरसी पर सोमवार को जयपुरवासी सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के बाहर जुटे. यहां श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले श्रद्धालुओं का एक छोर सांगानेरी गेट पर था, तो दूसरा बड़ी चौपड़ को छू रहा था.

छोटी काशी सोमवार को श्रीराम और हनुमान के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. हनुमान चालीसा की चौपाइयों की गूंज परकोटे में दूर-दूर तक सुनाई दी. चारदीवारी के इतिहास में 3 जून 2023 के बाद दूसरी बार दूधिया रोशनी में भक्तों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा की चौपाइयां पढ़ीं. इससे पहले बैंड और ड्रम वादकों की जुगलबंदी के बीच गूंजती शंख ध्वनि ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने भगवा साफा धारण कर भाग लिया. वहीं, उत्साही जनों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की. हनुमान चालीसा पाठ के लिए पूरे जौहरी बाजार को ध्वज पताकाओं से सजाया गया. बिजली के पोल और दोनों और बरामदों पर ओम अंकित केसरिया रंग की ध्वज पताकाएं लगाई गईं. व्यापारी समय से पहले प्रतिष्ठान बंद कर मौके पर पहुंचे और सभी ने हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई.

इसे भी पढ़ें-Special : आज ही के दिन धमाकों से दहला था जयपुर, हर साल 13 मई को जख्म हो जाते हैं हरे - Jaipur Bomb Blast 2008

बालमुकुंद आचार्य रहे मौजूद : इससे पहले सांगानेरी गेट के पूर्व मुखी हनुमान मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी में विराजे पवनसुत भगवान हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर संत अमरनाथ महाराज ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ व्यक्तिगत रूप से करने के साथ ही समय-समय पर सामूहिक रूप से भी करना चाहिए. इससे देश और समाज के संकट दूर होते हैं. हनुमान चालीसा की चालीस चौपाइयों में अपार शक्ति समाहित है. हनुमान चालीसा पाठ के दौरान बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट के लिए यातायात खुला रहा, लेकिन वाहन चालकों ने स्वयं ही वाहन रोककर कार्यक्रम का आनंद लिया. इस दौरान हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, भाजपा नेता मंजू शर्मा, गायत्री परिवार के मनु महाराज सहित कई विशिष्ट जन भी मौजूद रहे.

शहीद पुलिसकर्मियों की दी गई श्रृद्धांजलि : राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को एक के बाद एक सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. बम ब्लास्ट में करीब 71 लोगों की मौत हुई थी. सीरियल बम ब्लास्ट में 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. बम ब्लास्ट में जयपुर के कोतवाली थाने के दीपक यादव और भारत भूषण शर्मा शहीद हुए थे. माणक चौक थाने के शहनवाज शहीद हुए थे. जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर शाम को जयपुर बम ब्लास्ट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को छोटी चौपड़ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जयपुर की छोटी चौपड़ पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जयपुर बम ब्लास्ट की 16वीं बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कैंडल जलाई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत, एसीपी कोतवाली अनूप सिंह, एसएचओ कोतवाली राजेश शर्मा समेत पुलिस के कई अधिकारी और जवान शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.