ETV Bharat / state

आगरा में 1649 अपराधियों ने ली शपथ, लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे अपराध - criminals took oath - CRIMINALS TOOK OATH

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में रविवार को 1649 अपराधियों को शपथ दिलाई गई. इस शपथ में अपराधियों ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में किसी तरह का कोई व्यवधान/ आपराधिक कार्य नहीं करूंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 11:31 AM IST

आगरा: जिला पुलिस कमिश्नरेट के थाना में रविवार को एक साथ हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर और अवैध शराब व असलाह से संबंधित मामलों के 1649 अपराधियों को शपथ दिलाई गई. इस शपथ में अपराधियों ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में किसी तरह का कोई व्यवधान/ आपराधिक कार्य नहीं करूंगा. ना ही मैं किसी अन्य को सामान्य लोकसभा निर्वाचन में व्यवधान / अपराध करने के लिए उत्प्रेरित करूंगा.

जिसमें 128 गैंगस्टर, 607 हिस्ट्रीशीटर और अन्य अपराधी शामिल रहे. इसके लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. जिसके तहत इन सभी अपराधियों को थाने पर बुलाया गया था.वहीं, इस बारे में पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रविवार को जिले में ये अभियान चलाया गया है. जिसमें पिछले 5 वर्ष में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को शपथ दिलाई गई.


बता दें कि आगरा जिले में रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक कराने के उद्देश्य से पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था. जिसके तहत जिले के गैंगस्टर, आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के मामलों में पिछले 5 वर्ष में जेल गए. इन मामलों में जमानत पर छूटे अपराधियों के अलावा हिस्ट्रीशीटरों को उनके पुलिस थानों पर बुलाया गया. पुलिस ने एक एक की डिटेल्स को नोट करके उनके रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर सत्यापन किया. चुनाव के दौरान अच्छे आचरण व शांति व्यवस्था रखने की चेतावनी दी. इसके बाद ही सभी को शपथ दिलाई गई.

10 अपराधी जिला बदर, 97 की रिपोर्ट
बता दें कि जिले में गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद 10 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि जिले में 97 अपराधियों के बारे में रिपोर्ट बनी हैं. जिनकी रिपोर्ट पर सुनवाई के बाद जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी. इसमें वे अपराधी शामिल हैं. जो महिला संबंधी अपराध, आदतन अपराधी और दो से अधिक मुकदमों पर आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. इन अपराधियों के फिर से अपराध करने की आशंका पर जिला बदर कराया जाता है.

सटोरियों और जुआरियों को भी दिलाई थी शपथ
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालते ही पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड ने दो माह पहले सट्टा और जुआ कराने वाले चिह्नित जुआरियों और सटोरियों को थानों में बुलाकर शपथ दिलवाई थी. पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड का कहना है कि पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह से इस तरह के अपराधों में सक्रिय लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहें. वे अपराध को जीविकोपार्जन का साधन नहीं बनाएं.

शपथ लेने वालों का ये था अपराध अपराध: नगर जोन में गैंगस्टर 70, पश्चिमी जोन में 22, पूर्वी जोन में 36. इसी तरह से आबकारी अधिनियम में नगर जोन में 148, पश्चिमी जो में 215, पूर्वी जोन में 238. इसी कड़ी में आर्म्स एक्ट में नगर जोन में 107, पश्चिमी जोन में 215, जबकी पूर्वी जोन में 238, वहीं नगर जोन में हिस्ट्रीशीटर 271, पश्चिमी जोन में 181 जबकी पूर्वी जोन में 155.



आगरा: जिला पुलिस कमिश्नरेट के थाना में रविवार को एक साथ हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर और अवैध शराब व असलाह से संबंधित मामलों के 1649 अपराधियों को शपथ दिलाई गई. इस शपथ में अपराधियों ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) में किसी तरह का कोई व्यवधान/ आपराधिक कार्य नहीं करूंगा. ना ही मैं किसी अन्य को सामान्य लोकसभा निर्वाचन में व्यवधान / अपराध करने के लिए उत्प्रेरित करूंगा.

जिसमें 128 गैंगस्टर, 607 हिस्ट्रीशीटर और अन्य अपराधी शामिल रहे. इसके लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. जिसके तहत इन सभी अपराधियों को थाने पर बुलाया गया था.वहीं, इस बारे में पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रविवार को जिले में ये अभियान चलाया गया है. जिसमें पिछले 5 वर्ष में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को शपथ दिलाई गई.


बता दें कि आगरा जिले में रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 को सफलता पूर्वक कराने के उद्देश्य से पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था. जिसके तहत जिले के गैंगस्टर, आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट के मामलों में पिछले 5 वर्ष में जेल गए. इन मामलों में जमानत पर छूटे अपराधियों के अलावा हिस्ट्रीशीटरों को उनके पुलिस थानों पर बुलाया गया. पुलिस ने एक एक की डिटेल्स को नोट करके उनके रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर सत्यापन किया. चुनाव के दौरान अच्छे आचरण व शांति व्यवस्था रखने की चेतावनी दी. इसके बाद ही सभी को शपथ दिलाई गई.

10 अपराधी जिला बदर, 97 की रिपोर्ट
बता दें कि जिले में गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद 10 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि जिले में 97 अपराधियों के बारे में रिपोर्ट बनी हैं. जिनकी रिपोर्ट पर सुनवाई के बाद जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी. इसमें वे अपराधी शामिल हैं. जो महिला संबंधी अपराध, आदतन अपराधी और दो से अधिक मुकदमों पर आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. इन अपराधियों के फिर से अपराध करने की आशंका पर जिला बदर कराया जाता है.

सटोरियों और जुआरियों को भी दिलाई थी शपथ
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालते ही पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड ने दो माह पहले सट्टा और जुआ कराने वाले चिह्नित जुआरियों और सटोरियों को थानों में बुलाकर शपथ दिलवाई थी. पुलिस कमिश्नर जे रविन्दर गौड का कहना है कि पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह से इस तरह के अपराधों में सक्रिय लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहें. वे अपराध को जीविकोपार्जन का साधन नहीं बनाएं.

शपथ लेने वालों का ये था अपराध अपराध: नगर जोन में गैंगस्टर 70, पश्चिमी जोन में 22, पूर्वी जोन में 36. इसी तरह से आबकारी अधिनियम में नगर जोन में 148, पश्चिमी जो में 215, पूर्वी जोन में 238. इसी कड़ी में आर्म्स एक्ट में नगर जोन में 107, पश्चिमी जोन में 215, जबकी पूर्वी जोन में 238, वहीं नगर जोन में हिस्ट्रीशीटर 271, पश्चिमी जोन में 181 जबकी पूर्वी जोन में 155.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.